बीकानेर. राजस्थान पुलिस ने बीकानेर में सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के सदस्य दानाराम के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. बीकानेर की लूम गंज थाना क्षेत्र में सुरनाणा रोड पर दानाराम के मकान पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि दानाराम ₹50,000 का इनामी बदमाश है. इस पर कई मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ जारी अभियान के तहत ही दानाराम के मकान में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है.
भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात : आज सोमवार अल सुबह राजस्थान पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा. वहीं खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में सीओ और कई थानाधिकारी भी इस दौरान मौके पर मौजूद रहे.
पुलिस कर रही है गैंगस्टर के सदस्यों को चिन्हित : दरअसल बीकानेर में लगातार पुलिस की ओर से गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है. रोहित गोदारा के नाम से बनाए गए सोशल मीडिया अकाउंट को भी पुलिस ने डिलीट करवा दिया है. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखे हुए है. रोहित के नाम से बने पेज को फॉलो लाइक और कमेंट करने वाले लोगों तक भी पुलिस पहुंच रही है.
पढ़ें उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर की अवैध अतिक्रमण की जमीन पर चला बुलडोजर
बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान में अपराधी प्रवृति वाले लोगों के खिलाफ इस तरह का एक्शन लगातार जारी है. बीते जनवरी माह में सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के मकान पर ट्रिब्यूनल कोर्ट के आदेश के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया था. इसी तरह राजस्थान पुलिस का उदयपुर में भी हिस्ट्रीशीटर की जमीन पर बुलडोजर चला था.