ETV Bharat / bharat

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : गहलोत सरकार के हार गए 17 मंत्री, जानें कहां से किसे मिली शिकस्त

Jaipur, Rajsathan Vidhan Sabha Chunav Assembly Election Result 2023, राजस्थान विधानसभा के अगले 5 साल की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. विधानसभा में कौन जीत कर पहुंचेगा और कौन हार कर बाहर हो जाएगा, इसका आंकड़ा भी अब साफ हो चुका है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल मौजूदा सरकार को लेकर है, जिसके 17 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है.

Rajasthan Assembly Election Result 2023
गहलोत सरकार के ये मंत्री हारे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 6:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के मंत्रियों के हारने का सिलसिला नहीं थमा है. खास बात यह है कि अशोक गहलोत सरकार के 17 मंत्री अपनी सीट को नहीं बचा सके. चुनाव हारने वाले इन शहरों में वे नेता भी शामिल हैं, जिनके कंधों पर कांग्रेस को चुनाव जीताने की जिम्मेदारी सौंप गई थी. कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से डॉक्टर विश्वनाथ से चुनाव हार गए. वहीं, कई स्टार प्रचारक मंत्री भी अपनी सीट को नहीं बचा सके.

बीकानेर जिले में हुई तीन मंत्रियों की हार : सरकार गठन के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में पश्चिमी राजस्थान को मजबूत बनाने के इरादे से बीकानेर जिले से ही तीन मंत्री बनाए थे. इनमें कोलायत से भंवर सिंह भाटी दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी के पोते अंशुमान सिंह से चुनाव हार गए. भाटी गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री थे. इसी तरह बीकानेर पश्चिम से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता बीडी कल्ला भी चुनाव हार गए. जेठानंद व्यास से मुकाबले में पिछड़े कल्ला अशोक गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री थे. इसके अलावा कांग्रेस के प्रचार समिति की कमान संभालने वाले गोविंद राम मेघवाल ने भी परंपरागत प्रतिद्वंदी डॉक्टर विश्वनाथ से हार का सामना किया.

पढ़ें : jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान में कायम रहेगा रिवाज, BJP को मिला बहुमत,गहलोत ने स्वीकारी हार

पूर्वी राजस्थान में भी हार गए मंत्री : कांग्रेस के लिए पिछली दफा बढ़त लेने वाले पूर्वी राजस्थान से इस बार हार के रोचक परिणाम देखने को मिले. यहां दौसा जिले में मंत्री परसादी लाल मीणा और ममता भूपेश ने हार का सामना किया. करौली से मंत्री रमेश मीणा हार गए. वहीं, डीग-कुम्हेर से पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी पराजित हुए. वैर से भजनलाल जाटव को हार का सामना करना पड़ा तो कामां से जाहिदा खान की हार चौंकाने वाली रही.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election Result 2023 : अरुण सिंह बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व को जनता ने जनादेश दिया, CM Face पर कही ये बड़ी बात

गहलोत सरकार के ये मंत्री हारे : खाजुवाला से गोविन्द राम मेघवाल, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सपोटरा से रमेश मीणा, लालसोट से परसादीलाल‌ मीणा, डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, सिकराय से ममता भूपेश, बानसूर से शंकुतला रावत, कोटपूतली से राजेंद्र यादव, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, पोकरण से सालेह मोहम्मद, मांडल से राम लाल जाट, सांचौर से सुखराम विश्नोई, निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना, कामां से जाहिदा खान, अंता से प्रमोद जैन भाया और वैर से भजन लाल जाटव को हार का सामना करना पड़ा है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के मंत्रियों के हारने का सिलसिला नहीं थमा है. खास बात यह है कि अशोक गहलोत सरकार के 17 मंत्री अपनी सीट को नहीं बचा सके. चुनाव हारने वाले इन शहरों में वे नेता भी शामिल हैं, जिनके कंधों पर कांग्रेस को चुनाव जीताने की जिम्मेदारी सौंप गई थी. कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से डॉक्टर विश्वनाथ से चुनाव हार गए. वहीं, कई स्टार प्रचारक मंत्री भी अपनी सीट को नहीं बचा सके.

बीकानेर जिले में हुई तीन मंत्रियों की हार : सरकार गठन के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में पश्चिमी राजस्थान को मजबूत बनाने के इरादे से बीकानेर जिले से ही तीन मंत्री बनाए थे. इनमें कोलायत से भंवर सिंह भाटी दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी के पोते अंशुमान सिंह से चुनाव हार गए. भाटी गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री थे. इसी तरह बीकानेर पश्चिम से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता बीडी कल्ला भी चुनाव हार गए. जेठानंद व्यास से मुकाबले में पिछड़े कल्ला अशोक गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री थे. इसके अलावा कांग्रेस के प्रचार समिति की कमान संभालने वाले गोविंद राम मेघवाल ने भी परंपरागत प्रतिद्वंदी डॉक्टर विश्वनाथ से हार का सामना किया.

पढ़ें : jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान में कायम रहेगा रिवाज, BJP को मिला बहुमत,गहलोत ने स्वीकारी हार

पूर्वी राजस्थान में भी हार गए मंत्री : कांग्रेस के लिए पिछली दफा बढ़त लेने वाले पूर्वी राजस्थान से इस बार हार के रोचक परिणाम देखने को मिले. यहां दौसा जिले में मंत्री परसादी लाल मीणा और ममता भूपेश ने हार का सामना किया. करौली से मंत्री रमेश मीणा हार गए. वहीं, डीग-कुम्हेर से पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी पराजित हुए. वैर से भजनलाल जाटव को हार का सामना करना पड़ा तो कामां से जाहिदा खान की हार चौंकाने वाली रही.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election Result 2023 : अरुण सिंह बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व को जनता ने जनादेश दिया, CM Face पर कही ये बड़ी बात

गहलोत सरकार के ये मंत्री हारे : खाजुवाला से गोविन्द राम मेघवाल, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सपोटरा से रमेश मीणा, लालसोट से परसादीलाल‌ मीणा, डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, सिकराय से ममता भूपेश, बानसूर से शंकुतला रावत, कोटपूतली से राजेंद्र यादव, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, पोकरण से सालेह मोहम्मद, मांडल से राम लाल जाट, सांचौर से सुखराम विश्नोई, निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना, कामां से जाहिदा खान, अंता से प्रमोद जैन भाया और वैर से भजन लाल जाटव को हार का सामना करना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.