ETV Bharat / bharat

जयपुर बम ब्लास्ट केस में राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की एसएलपी - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जयपुर बम बलास्ट केस में आरोपियों की (Rajasthan government presented SLP ) सजा को रद्द कर उन्हें दोषमुक्त करने के राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी पेश की है.

Rajasthan government presented SLP, presented SLP in Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट में पेश की एसएलपी.
author img

By

Published : May 10, 2023, 8:54 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका पेश कर दी है. एसएलपी में सैफुर्रहमान, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ और मोहम्मद सलमान की फांसी की सजा को रद्द कर उन्हें दोषमुक्त करने के राजस्थान हाईकोर्ट के गत 29 मार्च के आदेश को चुनौती दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार ने एक अन्य आरोपी शाहबाज हुसैन को दोषमुक्त करने के आदेश को भी एसएलपी के जरिए चुनौती दी है.

राज्य सरकार की ओर से फिलहाल पांच एसएलपी दायर की गई हैं, जिनमें आगामी दिनों में सुनवाई होने की संभावना है. एसएलपी में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के इस मामले के आरोपियों की फांसी की सजा रद्द करने वाले आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया है. वहीं बम ब्लास्ट केस में दोषमुक्त हुए आरोपियों की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में केविएट दायर की गई है, ताकि राज्य सरकार और बम ब्लास्ट पीडितों की एसएलपी में सुप्रीम कोर्ट से कोई भी निर्णय होने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए.

पढ़ेंः Jaipur Bomb Blast: आरोपियों का आपराधिक षड़यंत्र नहीं हुआ साबित-हाईकोर्ट

बता दें कि जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष अदालत ने लंबी सुनवाई कर प्रकरण के चार आरोपियों सैफुर्रहमान, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ और मोहम्मद सलमान को फांसी की सजा सुनाई थी. वहीं एक अन्य आरोपी शाहबाज हुसैन को बरी कर दिया था. राज्य सरकार की ओर से फांसी की सजा की पुष्टि के लिए हाईकोर्ट में डेथ रेफरेंस और आरोपियों की ओर से सजा के खिलाफ अपील पेश की गई थी. हाईकोर्ट ने आरोपियों की अपील स्वीकार कर उन्हें दोषमुक्त कर दिया था.

जयपुर. राज्य सरकार ने जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका पेश कर दी है. एसएलपी में सैफुर्रहमान, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ और मोहम्मद सलमान की फांसी की सजा को रद्द कर उन्हें दोषमुक्त करने के राजस्थान हाईकोर्ट के गत 29 मार्च के आदेश को चुनौती दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार ने एक अन्य आरोपी शाहबाज हुसैन को दोषमुक्त करने के आदेश को भी एसएलपी के जरिए चुनौती दी है.

राज्य सरकार की ओर से फिलहाल पांच एसएलपी दायर की गई हैं, जिनमें आगामी दिनों में सुनवाई होने की संभावना है. एसएलपी में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के इस मामले के आरोपियों की फांसी की सजा रद्द करने वाले आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया है. वहीं बम ब्लास्ट केस में दोषमुक्त हुए आरोपियों की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में केविएट दायर की गई है, ताकि राज्य सरकार और बम ब्लास्ट पीडितों की एसएलपी में सुप्रीम कोर्ट से कोई भी निर्णय होने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए.

पढ़ेंः Jaipur Bomb Blast: आरोपियों का आपराधिक षड़यंत्र नहीं हुआ साबित-हाईकोर्ट

बता दें कि जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष अदालत ने लंबी सुनवाई कर प्रकरण के चार आरोपियों सैफुर्रहमान, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ और मोहम्मद सलमान को फांसी की सजा सुनाई थी. वहीं एक अन्य आरोपी शाहबाज हुसैन को बरी कर दिया था. राज्य सरकार की ओर से फांसी की सजा की पुष्टि के लिए हाईकोर्ट में डेथ रेफरेंस और आरोपियों की ओर से सजा के खिलाफ अपील पेश की गई थी. हाईकोर्ट ने आरोपियों की अपील स्वीकार कर उन्हें दोषमुक्त कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.