जयपुर. राजस्थान की प्रिया सिंह मेघवाल इन दिनों सोशल मीडया पर खूब धूम मचा रही हैं. राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने इस बार राजस्थान का ही नहीं, बल्कि भारत का नाम भी रोशन किया (Priya Singh won gold medal in Thailand) है. थाईलैंड के पटाया में आयोजित हुई 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रिया सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही प्रोकार्ड भी अपने नाम किया है. प्रिया ने उनके कॉस्ट्यूम पर किए गए कमेंट का जवाब देते हुए कहा कि लोग आज भी अपने नजरिये में ही उलझे हुए हैं.
बिकनी पर सवाल क्यों : प्रिया सिंह ने कहा कि यह नजरिया और सोच की बात है कि जिस कंपटीशन (Female Body Builder Priya Singh) में मैंने भाग लिया वहां पर बिकनी मेरा कॉस्ट्यूम था. खिलाड़ी जिस खेल में भाग लेगा उसी ड्रेस में मंच पर जाएगा. खिताब जीतने के बाद उसी ड्रेस में फोटो भी खिचवाएगा. बॉडी बिल्डर फुल कपड़ों में कैसे अपनी बॉडी को दिखा सकता है, बिकनी मेरा कॉस्ट्यूम है. लोगों को नजरिए के साथ मानसिकता बदलने की जरूरत है.
पढ़ें. महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह हैं स्ट्रीट डॉग्स की मसीहा...
प्रिया ने कहा कि खिताब जीतने के बाद मुझे कई लोगों ने फोन करके कहा कि हम आपको बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर फोटो डालेंगे. लेकिन आप अपनी बिकनी की नहीं बल्कि दूसरी फोटो दीजिए. प्रिया ने कहा कि समाज में अभी भी और बदलाव की जरूरत है. जब एक पुलिस की वर्दी में खड़ी हुई महिला के सामने से उसके ससुराल या परिवार का कोई गुजरेगा, तो क्या वह अपनी ड्रेस चेंज करने जाएगी. वह उस वक्त अपना फर्ज निभा रही है. मैं भी जब मंच पर थी तो अपना काम कर रही थी.
सात समंदर पार लहराया परचम : राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने एक बार फिर (Priya Singh in bodybuilding competition) राजस्थान का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है. हाल ही में थाईलैंड के पटाया में आयोजित हुई 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रिया ने न केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि प्रोकार्ड को भी अपने नाम किया है. प्रिया ने इससे पहले तीन बार 2018, 2019, 2020 में मिस राजस्थान और एक बार इंटरनेशनल खिताब जीता है.
पढ़ें. मिसाल : घूंघट से निकलकर बॉडी बिल्डिंग चैपिंयन तक जयपुर की प्रिया का सफर
आसान नहीं था सफर, लेकिन परिवार का साथ था : मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर (Story of Female Body Builder Priya Singh) की रहने वाली प्रिया सिंह की शादी 8 साल में कर दी गई थी. प्रिया सिंह ने घर की आर्थिक तंगी को देखते हुए काम करने का फैसला किया. प्रिया ने बताया कि 5वीं तक पढ़ाई की हुई थी तो नौकरी नहीं मिल पा रही थी. फिर किसी ने जिम में नौकरी करने की सलाह दी. पहले तो लगा कैसे होगा, लेकिन जब जिम पहुंची तो उन्होंने मेरी हाइट देखकर मुझे मौका दिया. कड़ी मेहनत की, ट्रेनिंग ली और जिम में काम शुरू किया.
इस बीच प्रिया को पता चला कि बॉडी बिल्डर के क्षेत्र में महिलाएं नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन की तैयारी शुरू की. उन्होंने बताया कि उस वक्त भी उनकी ड्रेस को लेकर सवाल उठाए गए. मेरे माता पिता और पति की सहमति के अलावा कोई भी इस काम से खुश नहीं था. रिश्तेदारों ने बुलाना बंद कर दिया. लेकिन आज वही रिश्तेदार सम्मान से बुलाते हैं तो अच्छा लगता है. 2018 में पहली बार बॉडी बिल्डिंग में मंच पर गई और राजस्थान की पहली सफल महिला बॉडी बिल्डर बनी. इसके बाद का सफर सबके सामने है.
सरकार से नहीं मिला सम्मान : प्रिया सिंह ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि प्रतियोगिता जीतने के बाद वापस जयपुर पहुंचने पर उनका एयरपोर्ट पर स्वागत होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. परिवार के चुनिंदा लोग और कुछ दोस्त ही एयरपोर्ट आए. हालांकि, प्रिया कहती हैं कि अभी जीवन में और आगे जाना है. देश का नाम रोशन करना है.