ETV Bharat / bharat

Rajasthan : किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 2:37 PM IST

लंबी और महंगी गाड़ियों में बारात ले जाने के फैशन के इस दौर में राजस्थान के एक किसान ने अपने बेटे की बारात 51 ट्रैक्टर पर सोमवार को निकाली. बारात को जिस किसी ने भी देखा वो आश्चर्यचकित रह गया. जब बारात गुजर गई तब भी लोग चर्चा करते दिखे.

किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर
किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर
किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर

बाड़मेर . बड़ी बड़ी और महंगी गाड़ियों और यहां तक कि हेलीकॉप्टर में बारात ले जाने का ट्रेंड है तो वहीं राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक किसान ने अपने बेटे की बारात ट्रैक्टर पर निकाली. सोमवार को 51 ट्रैक्टरों के काफिले से साथ बारात निकली. जो कि एक किलोमीटर से अधिक लंबा ट्रैक्टरों का काफिला था. इतने सारे ट्रैक्टरों पर बारात को गुजरता देख हर कोई दंग रह गया. सबसे खास बात यह है कि दूल्हा खुद ही ट्रैक्टर चलाकर अपने ससुराल पहुंचा.

दूल्हा प्रकाश और दूल्हन ममता
दूल्हा प्रकाश और दूल्हन ममता

बाड़मेर जिले के गुडामालानी इलाके के सगराणियों की बेरी निवासी किसान जेठाराम ने अपने बेटे प्रकाश की बारात 51 ट्रैक्टरों पर निकाली. ट्रैक्टरों पर सवार बारातियों का 1 किलोमीटर से लंबा काफिला जहां से भी गुजरा लोग देखते ही रह गए. दूल्हा खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात के काफिले में सबसे आगे चल रहा था. जब बारात दुल्हन के घर पर पहुंची तो लोग इस अनोखी बारात को देखने के लिए उमड़ पड़े. मानों उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा हो.

किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर
किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर

जानकारी के अनुसार सगराणियों की बेरी निवासी 22 वर्षीय प्रकाश चौधरी की शादी सोमवार को रोली गांव निवासी ममता के साथ हुई. दूल्हा प्रकाश बारातियों के साथ ट्रैक्टर खुद चलाकर करीब 15 किलोमीटर दूर ससुराल पहुंचा. 1 किलोमीटर से ज्यादा लंबी ट्रैक्टरों पर निकली इस बारात को देखकर हर कोई हैरान था. सभी उत्सुकतावश बारात की जानकारी इकट्ठा करते दिखे.

ड्रोन की नजरों से 51 ट्रैक्टरों पर निकली बारात का दृश्य
ड्रोन की नजरों से 51 ट्रैक्टरों पर निकली बारात का दृश्य

पढ़ें शादी के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश, मेहमानों को तांबे के मग में पिलाया पानी

दूल्हे प्रकाश ने बताया कि मैं किसान परिवार से हूँ और ट्रैक्टर किसान की पहचान है. इसलिए 51 ट्रैक्टरों पर बारात निकाली. प्रकाश की शादी रोली गांव निवासी ममता के साथ हुई है. किसान जेठाराम ने बताया कि खेती बाड़ी का काम करते हैं और धरती पुत्र किसानों की ट्रैक्टर पहचान है. इसके साथ ही बेटे की बारात में किसान साथियों को ले जाना था इसलिए किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ बारात में शामिल हुए. जेठाराम ने बताया कि 51 ट्रैक्टर हमारी सूची में थे. इसके अलावा 10 -15 किसान अपने अपने ट्रैक्टरों को लेकर बारात में शामिल हो गए. तकरीबन 150 - 200 लोग बाराती बनकर शादी में शामिल हुए जेठाराम ने बताया कि उनके पिता की बारात ऊंट गाड़ी पर निकली थी परंतु उनकी बारात भी ट्रैक्टर पर ही निकली थी. बेटे की बारात ट्रैक्टर पर ले जाने का पहले से ही सोच रखा था.

किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर

बाड़मेर . बड़ी बड़ी और महंगी गाड़ियों और यहां तक कि हेलीकॉप्टर में बारात ले जाने का ट्रेंड है तो वहीं राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक किसान ने अपने बेटे की बारात ट्रैक्टर पर निकाली. सोमवार को 51 ट्रैक्टरों के काफिले से साथ बारात निकली. जो कि एक किलोमीटर से अधिक लंबा ट्रैक्टरों का काफिला था. इतने सारे ट्रैक्टरों पर बारात को गुजरता देख हर कोई दंग रह गया. सबसे खास बात यह है कि दूल्हा खुद ही ट्रैक्टर चलाकर अपने ससुराल पहुंचा.

दूल्हा प्रकाश और दूल्हन ममता
दूल्हा प्रकाश और दूल्हन ममता

बाड़मेर जिले के गुडामालानी इलाके के सगराणियों की बेरी निवासी किसान जेठाराम ने अपने बेटे प्रकाश की बारात 51 ट्रैक्टरों पर निकाली. ट्रैक्टरों पर सवार बारातियों का 1 किलोमीटर से लंबा काफिला जहां से भी गुजरा लोग देखते ही रह गए. दूल्हा खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात के काफिले में सबसे आगे चल रहा था. जब बारात दुल्हन के घर पर पहुंची तो लोग इस अनोखी बारात को देखने के लिए उमड़ पड़े. मानों उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा हो.

किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर
किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर

जानकारी के अनुसार सगराणियों की बेरी निवासी 22 वर्षीय प्रकाश चौधरी की शादी सोमवार को रोली गांव निवासी ममता के साथ हुई. दूल्हा प्रकाश बारातियों के साथ ट्रैक्टर खुद चलाकर करीब 15 किलोमीटर दूर ससुराल पहुंचा. 1 किलोमीटर से ज्यादा लंबी ट्रैक्टरों पर निकली इस बारात को देखकर हर कोई हैरान था. सभी उत्सुकतावश बारात की जानकारी इकट्ठा करते दिखे.

ड्रोन की नजरों से 51 ट्रैक्टरों पर निकली बारात का दृश्य
ड्रोन की नजरों से 51 ट्रैक्टरों पर निकली बारात का दृश्य

पढ़ें शादी के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश, मेहमानों को तांबे के मग में पिलाया पानी

दूल्हे प्रकाश ने बताया कि मैं किसान परिवार से हूँ और ट्रैक्टर किसान की पहचान है. इसलिए 51 ट्रैक्टरों पर बारात निकाली. प्रकाश की शादी रोली गांव निवासी ममता के साथ हुई है. किसान जेठाराम ने बताया कि खेती बाड़ी का काम करते हैं और धरती पुत्र किसानों की ट्रैक्टर पहचान है. इसके साथ ही बेटे की बारात में किसान साथियों को ले जाना था इसलिए किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ बारात में शामिल हुए. जेठाराम ने बताया कि 51 ट्रैक्टर हमारी सूची में थे. इसके अलावा 10 -15 किसान अपने अपने ट्रैक्टरों को लेकर बारात में शामिल हो गए. तकरीबन 150 - 200 लोग बाराती बनकर शादी में शामिल हुए जेठाराम ने बताया कि उनके पिता की बारात ऊंट गाड़ी पर निकली थी परंतु उनकी बारात भी ट्रैक्टर पर ही निकली थी. बेटे की बारात ट्रैक्टर पर ले जाने का पहले से ही सोच रखा था.

Last Updated : Jun 13, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.