श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर मतदान की तारीख का एलान हो चुका है. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद चुनाव स्थगित हो गए थे. ऐसे में चुनाव आयोग ने अब साल 2024 में मतदान कार्यक्रम का एलान कर दिया है, जिसके तहत 5 जनवरी को वोटिंग होगी और 8 जनवरी को परिणाम आएंगे. चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन 12 दिसंबर को जारी होगा, तो 19 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी. इसके बाद 20 तारीख को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी और 22 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान करते हुए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है.
कांग्रेस ने बनाया था कुन्नर को प्रत्याशी : करणपुर से विधायक रहे और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. कुन्नर ने 15 नवंबर की सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली थी. उन्हें ब्रेन अटैक के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से एम्स रेफर किया गया था.
3 बार के विधायक गुरमीत के निधन से जिले कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, उम्र और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर कुन्नर ने अपने बेटे के लिए टिकट मांगी थी, लेकिन पार्टी के प्रभारी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाते हुए फिर से जीत का दावा किया था, हालांकि, चुनाव से ठीक पहले गुरमीत सिंह की दावेदारी खत्म होने से कांग्रेस का भारी नुकसान हुआ है. कुन्नर श्रीकरणपुर से कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे थे और तीन बार विधायक रहे थे. उन्होंने 1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था और 2008 में निर्दलीय के रूप में विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद 2018 में उन्हें फिर से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया और वो विजयी रहे.
श्रीकरणपुर में मिल सकती है रूबी कुन्नर को टिकट : श्रीकरणपूर में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर विधायक थे और कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया था. उनके निधन के बाद चुनाव स्थगित हो गए थे. अब सम्भावनाएं जताई जा रही हैं कि कांग्रेस उनके पुत्र रूबी कुन्नर को टिकट देगी. हालांकि, सरकार भाजपा की बनने जा रही है, लेकिन कांग्रेस यह सीट जीतकर अपना वोटबैंक बरकरार रखने की कवायद में है. गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई नेता उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.