जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ढपोरशंख से कर दी.
दरअसल, जयपुर में सिरसी रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन में जयपुर देहात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास प्रधानमंत्री जैसा ढपोरशंख आ गया है, जो सिर्फ बोलता है, देता कुछ नहीं. उन्होंने आगे कहा देश जल रहा है और प्रधानमंत्री बाहर विदेशों के दौरे कर रहे हैं.
मणिपुर को लेकर बोला हमलाः रंधावा ने मणिपुर हिंसा के मामले में निशाना साधते हुए कहा कि तीन महीने से मणिपुर में जो हो रहा है, उससे प्रधानमंत्री की नींद नहीं खुलती है. सिर्फ मन की बात करते हैं. महिला पहलवानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि बृजभूषण मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, क्या बताएंगे देश को?.
नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह का किया जिक्रः अपने संबोधन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रांधवा ने जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जो देश इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, जवाहरलाल नेहरू और मनमोहन सिंह ने बनाया था, बीजेपी उसको खत्म करना चाहती है.
कहां गए 15 लाख और दो करोड़ नौकरियांः सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सवाल पूछा कि कहां गए 15 लाख और कहां गई हर साल दो करोड़ नौकरियां, सब कुछ खत्म. उन्होंने कहा कि किसी ने स्वर्ग नहीं देखा, लेकिन स्वर्ग और नर्क यहीं पर है. बता दें कि कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा इससे पहले भी पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया दे चुके हैं..