जयपुर. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद शनिवार को राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हुआ. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस दौरान 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, 5 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. शपथग्रहण में सबसे पहले सवाईमाधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा को शपथ दिलाई गई. खास बात यह रही है कि करणपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलाई गई है, जबकि इस सीट पर अभी 5 जनवरी को मतदान होना है. मंत्रिमंडल गठन में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है.
जातिगत समीकरण आया नजरः इस मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय संतुलन और जातिगत समीकरण पूरी तरह से नजर आया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनुभवी और युवा चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. भजनलाल शर्मा की टीम में पूरी तरह से जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन नजर आया. मंत्रिमंडल में मेवाड़ ,मारवाड़ और ब्रज के नेताओं को तवज्जो दी गई तो अन्य क्षेत्रों से भी जीतकर आए विधायकों को शामिल किया गया है. जातिगत लिहाज से ब्राह्मण मुख्यमंत्री के अलावा संजय शर्मा को स्वतंत्र प्रभार वाला मंत्री बनाया गया है. इसी तरह से दलित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के अलावा मदन दिलावर और मंजू बाघमार को मंत्री बनाया गया है. वहीं, डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा , बाबूलाल खराड़ी और हेमंत मीणा आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे तो राजपूत समाज से दिया कुमारी को उपमुख्यमंत्री बनाने के साथ ही राज्यवर्धन सिंह और गजेंद्र सिंह खींवसर को मंत्री बनाया गया है.
बता दें कि राजस्थान में भाजपा को मिली जीत के बाद 15 दिसंबर को बतौर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ली थी. साथ ही दो डिप्टी सीएम के तौर पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली थी. उसके बाद से भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल गठन को लेकर अटकलों का दौर चल रहा था. मुख्यमंत्री के शपथ लेने के 14 दिन के बाद राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. इस दौरान 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, 5 राज्य मंत्री ने शपथ ली है. राजभवन में दोपहर 3.15 बजे शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन हुआ. सभी मंत्रियों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई.
मंत्रिमंडल में हर वर्ग को साधाः भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में सामाजिक संतुलन नजर आया. इस दौरान मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग के 7 मंत्री, ओबीसी के 12, एसटी के 3 और एससी के 3 मंत्रियों की अब तक शपथ हुई. कैबिनेट में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास करते हुए 12 कैबिनेट मंत्री बनाए गए, 5 राज्यमंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्यमंत्रियों को शामिल किया गया. राज्य कैबिनेट में 17 जिलों का प्रतिनिधित्व मिला है. इन जिलों में पुरानी व्यवस्था के अनुसार 16 जिलों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिल सका.
-
LIVE: राजस्थान मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह, राजभवन, जयपुर।https://t.co/Xd6lknU9xD
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: राजस्थान मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह, राजभवन, जयपुर।https://t.co/Xd6lknU9xD
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 30, 2023LIVE: राजस्थान मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह, राजभवन, जयपुर।https://t.co/Xd6lknU9xD
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 30, 2023
जयपुर जिले से मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री सहित सर्वाधिक चार को मौका मिला है. पाली, कोटा, जोधपुर और नागौर जिले से दो-दो मंत्री, सिरोही, टोंक, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, अलवर, बीकानेर, श्री गंगानगर, अजमेर, प्रतापगढ़, अलवर, उदयपुर, सीकर, भरतपुर, चित्तौड़ से 1-1 मंत्री बने हैं. गहलोत मंत्री परिषद में दौसा जिले में तीन मंत्री थे. पर इस बार एक को भी मौका नहीं मिला. राज्य मंत्रिमंडल में अब 25 जगह भर चुकी है. राज्य में अधिकतम 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में अब मंत्रिमंडल में सिर्फ पांच स्थान ही शेष हैं.
पहली बार विधायक बने 3 को मौकाः पहली बार जीतकर आए 3 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इनमे हेमंत मीणा, के. के. विश्नोई और जवाहर सिंह बेढम मंत्री बने हैं. पहली बार में ही तीनों को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है. हेमंत मीणा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है तो वहीं के. के. विश्नोई और जवाहर सिंह बेढम राज्यमंत्री बने हैं. इस बीच मालवीय नगर सीट से विधायक कालीचरण सराफ 8वीं बार जीतकर आए हैं, तो छबड़ा से बीजेपी के प्रताप सिंह सिंघवी 7वीं बार विधायक बने हैं, लेकिन दोनों ही मंत्री की दौड़ से बाहर हो गए.
ये बने कैबिनेट मंत्रीः सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा, लोहावट विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर, झोटवाड़ा विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़, झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसी प्रकार लूणी विधायक जोगाराम पटेल, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने मंत्री पद की शपथ ली है.
ये बने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारः अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, बड़ी सादड़ी विधायक गौतम कुमार, श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा, करणपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली है.
ये बने राज्यमंत्रीः सिरोही विधायक ओटाराम देवासी, जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार, नावां विधायक विजय सिंह चौधरी, गुढ़ामालानी विधायक केके विश्नोई, नगर विधायक जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.