हैदराबाद. इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सियासी सभाओं और रैलियों का दौर भी शुरू हो गया है. साथ ही प्रदेश की सियासी फिजा में एक सवाल सबसे अधिक चर्चा के केंद्र में है और वो है सीएम फेस को लेकर. भाजपा हो या फिर राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस, इन दोनों ही पार्टियों ने फिलहाल तक मुख्यमंत्री फेस को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. ऐसे में जब भी सीएम फेस को लेकर नेताओं से सवाल पूछे जाते हैं तो जनता की भी उत्सुकता बढ़ जाती है. वहीं, कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद सोमवार को हैदराबाद के मलकपेट में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे थे. जहां उनसे राजस्थान में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया.
सीएम फेस पर पायलट का बड़ा बयान - इस पर पायलट ने 2018 के विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय मैं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष था. मेरे नेतृत्व में ही पार्टी को जीत मिली और फिर पार्टी आलाकमान और विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री फेस को फाइनल किया गया. इस बार भी ऐसा ही होगा. आगे उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पायलट ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का कोई जवाब नहीं आता है. ये लोग केवल धर्म, जात, हिंदू, मुसलमान, मंदिर और मस्जिद की बात करते हैं. खैर, जनता समझ चुकी है कि अब बदलाव का समय आ गया है. इस बदलाव की शुरुआत आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से होने जा रही है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भी कांग्रेस की स्थिति अच्छी है. वहीं, राजस्थान में भी रिवाज बदलेगा और कांग्रेस की फिर से सरकार रिपीट होगी.
नहीं देना चाहिए आस्था को आहत करने वाला बयान - वहीं, सनातन धर्म पर जारी विवाद पर उन्होंने कहा कि यह कोई विवाद नहीं है, बल्कि इसे बनाया गया है. किसी को भी किसी के धर्म या आस्था को आहत करने वाला बयान नहीं देना चाहिए. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से हर नेता व व्यक्ति को बचना चाहिए.
पेपर लीक प्रकरण पर बदले सुर - आगे पेपर लीक प्रकरण पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो अब भी उन मुद्दों पर कायम है और लगातार युवाओं के लिए आवाज उठाते रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में पेपर लीक जैसे प्रकरण को रोकने के लिए कानून लेकर आई है, जिसमें आरोपी को उम्र कैद की सजा का प्रावधान किया गया है. पायलट ने कहा कि आरपीएससी के सदस्यों की नियुक्ति का एक मापदंड होना चाहिए और सबसे जरूरी है कि सदस्य शिक्षित व योग्य हो.
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर बताया फेल, अजमेर में गहलोत समर्थक भी मिले, अब इस बात की चर्चा
'लाल डायरी भाजपा की साजिश' - लाल डायरी और राजेंद्र गुढ़ा को लेकर पूछे गए सवाल पर पायलट ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में साजिशन विवादों को हवा देने का काम किया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि राजस्थान में तेजी से विकास हुआ है. यही वजह है कि आज राज्य की जनता कांग्रेस के साथ है.