जयपुर. राजस्थान के सियासी रण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नोहर (हनुमानगढ़) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा- ''कांग्रेस की सरकार बनी तो हम पहले राज्य में और केंद्र में सरकार के आते ही देश में जातिगत जनगणना कराके पिछड़े वर्ग को उनका हक दिलाएंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सात गारंटियों के फायदे भी बताए.
ओबीसी की असल आबादी नहीं बताने की साजिश : राहुल गांधी ने कहा- ''पहले नरेंद्र मोदी कहते थे कि वो ओबीसी वर्ग से आते हैं, वो पिछड़ी जाति के हैं, लेकिन जब जातिगत जनगणना की बात आई तो कहने लगे कि देश में एक ही जाति है और वो है गरीब.'' उन्होंने कहा- ''देश की कुल आबादी का 50 फीसदी पिछड़े हैं, लेकिन जातिगत जनगणना नहीं करवाना ओबीसी की सच्ची आबादी नहीं बताने की साजिश है.'' उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा- ''ओबीसी को उनका हक देने का समय आया तो पीएम कहते हैं कि देश में एक ही जाति है और वो गरीब है तो फिर देश में अमीर की कौन सी जाति है.'' राहुल गांधी ने कहा- ''देश को विधायक-सांसद नहीं, बल्कि आईएएस अफसर चलाते हैं. देश के लिए सभी फैसले ऊंचे पदों पर बैठे 90 फीसद आईएएस अधिकारी लेते हैं. इनमें ओबीसी के केवल तीन अफसर हैं, यह आपका भी अपमान है.''
इसे भी पढ़ें - जयपुर पहुंचे राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- एक साथ नजर नहीं आ रहे, एक साथ हैं और रहेंगे
सभी योजनाओं का 50 फीसदी फायदा ओबीसी को : राहुल गांधी ने कहा- ''चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हम 25 लाख रुपए के उपचार की सुविधा दे रहे हैं. हमारी इस योजना का 50 फीसदी फायदा पिछड़ों को मिल रहा है. किसान कर्ज माफी हो, रियायती दर पर घरेलू गैस सिलेंडर देने की योजना हो या फिर कोई और योजना. इन सभी योजनाओं में 50 फीसदी फायदा पिछड़ों को मिलता है. असल में राजस्थान में पिछड़ों की सरकार है.'' उन्होंने सवाल करते हुए कहा- ''नरेंद्र मोदी ने अडानी को जयपुर का हवाई अड्डा दिया तो उससे कितने पिछड़ों को फायदा हुआ? अडानी की कंपनी में कितने पिछड़े, दलित और आदिवासी हैं.'' आगे उन्होंने कांग्रेस की सात गारंटी का भी जिक्र किया और कहा कि इन सभी योजनाओं में 50 फीसदी फायदा पिछड़ों को मिलेगा.
मोदी सरकार ने युवाओं को बेरोजगार किया : राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा- ''केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. युवा देश के लिए काम करना चाहता है, लेकिन पीएम मोदी की नीतियों ने उनकी शक्ति को नष्ट कर दिया है. वे बोले कि अगर इन युवाओं की ऊर्जा का उपयोग किया जाए तो देश में मेड इन चाइना दिखेगा ही नहीं, सिर्फ मेड इन इंडिया दिखेगा.'' राहुल ने कहा- ''पीएम मोदी 12 हजार करोड़ के हवाई जहाज और 12 करोड़ की गाड़ी में घूमते हैं.'' इसी बीच आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा- ''दस साल में उन्हें किसी गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार से मिलते नहीं देखा है. सड़क, प्लांट, एयरपोर्ट और पोर्ट सब अडानी को दे दिया और अपने मित्र को अमीरों की सूची में 600वें पायदान से दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया.''
इसे भी पढ़ें - जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को बताया जुमलेबाजी का पुलिंदा, कहा- सीएम गहलोत ने दी तीन लाख नौकरियां
भाजपा अमीरों की, कांग्रेस गरीबों की : राहुल गांधी ने कहा- ''दो तरह की सरकारें होती हैं. एक सरकार होती है गरीब, मजदूरों और किसानों की, जबकि दूसरी सरकार होती है अरबपतियों की. भाजपा सरकार अरबपतियों की सरकार है, जबकि कांग्रेस सरकार गरीब, मजदूरों और किसानों की सरकार है.''
कांग्रेस का भीलवाड़ा मॉडल, मोदी ने थाली बजवाई : राहुल गांधी ने कहा- ''कोविड में लाखों लोग संक्रमित हुए. किसी के पिता, किसी का भाई, किसी का मित्र इसकी चपेट में आया. उस विकट दौर में कांग्रेस ने भीलवाड़ा मॉडल दिया. घर-घर फूड पैकेट्स पहुंचाया और यूथ कांग्रेस ने मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या किया. उन्होंने थाली बजवाई और मोबाइल की लाइट जलवाई.''
इसे भी पढ़ें - गौरव वल्लभ के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी व सीएम गहलोत, उदयपुर में करेंगे दो रोड शो
आपकी जेब से पैसा निकाला : राहुल गांधी ने पीएम फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा- ''फसल बीमा के नाम पर जीएसटी के जरिए आपकी जेब से रुपए निकालकर 16 बीमा कंपनियों को दे दिया गया. इन कंपनियों में दलित, पिछड़ा और आदिवासी नहीं हैं. प्राकृतिक आपदा से जब फसल खराब होती है तो ये कंपनियां एक रुपए नहीं देती है. यह है इनकी योजना.'' उन्होंने कहा- ''मोदी की गारंटी का मतलब है अडानी की सरकार, जबकि कांग्रेस की गारंटी का मतलब है दलित, आदिवासी और पिछड़ों की सरकार.''
सबको समान हक मिले, अंग्रेजी स्कूलों का जाल बिछाया : राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता जहां भी जाते हैं. नफरत फैलाते हैं. जातियों और धर्म के आधार पर लड़ाते हैं. आप उनसे पूछो तो कहेंगे कि गरीबों के बच्चों को हिंदी सीखनी चाहिए, लेकिन उनके खुद के बच्चे अंग्रेजी में पढ़ते हैं. वे नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा पढ़-लिखकर आगे बढ़े. वे चाहते हैं कि अच्छी और मोटी सैलरी वाली नौकरियों के 5-10 फीसदी लोगों को ही फायदा मिले, जबकि हम चाहते हैं कि गरीब का बेटा भी सपने देखे. सबको एक जैसा हक मिले, इसलिए अंग्रेजी स्कूलों का जाल फैलाया.
सादुलशहर में राहुल ने की सभाः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब कोविड आया, उस दौरान घर में कोई न कोई बीमार हुआ. देश में लाखों लोग मर रहे थे. देश में आक्सीजन नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी थाली बजवा रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार ने भीलवाड़ा मॉडल लागू किया जो देश भर में चर्चा का विषय बना. उन्होंने कहा कि मोदी ने खातों में पंद्रह लाख देने का वादा किया था, जो कभी नहीं मिलेगा. वहीं, ओबीसी के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही देश में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी.
तारानगर में राहुल ने मोदी सरकार पर बोला हमलाः वहीं, चूरू जिले के तारानगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र बुडानियां के समर्थन में जनसभा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अडानी को लाभ पहुंचाया है. वहीं उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी का भी जिक्र किया. इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की योजनाओं को जनहित में बताया.
गहलोत ने किया योजनाओं का जिक्रः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में राजस्थान में जमकर विकास कार्य हुए हैं. सादुलशहर विधानसभा में हुए विकास कार्यो को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान ने इतिहास बना दिया है. राजस्थान में हुए विकास कार्यो और योजनाओं के कारण पहली बार राजस्थान देश के अन्य राज्यों में चर्चा में आ गया है. वहीं, तारानगर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमने काम में कोई कमी नहीं रखी है. गहलोत ने कहा कि कई योजनाएं जनहित में बनाई है. सात गारंटी योजनाएं आमजन को फायदा पहुंचाएंगी. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी जनसभा को संबोधित किया.