ETV Bharat / bharat

राजस्थानः गहलोत के मंत्री खाचरियावास बोले, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर लगे प्रतिबंध - Popular Front of India

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि अगर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो इसे बैन कर देना (Khachariyawas on PFI) चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों को रोकने के लिए सर्वदलीय बैठक और कानून बनाने की आवश्यकता जताई.

Khachariyawas on PFI, Need law on social media
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:29 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यदि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो उस पर प्रतिबंध लगा देना (Khachariyawas on PFI) चाहिए. खाचरियावास शुक्रवार को अपने निवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे.

बिहार के एसएसपी के द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) की तुलना आरएसएस से किए जाने के सवाल पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश में एनआईए मामलों की जांच कर रही है. यदि पीएफआई पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो उस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार है. जब वहां का एसएसपी इस तरह का बयान दे रहा है, तो बाकी कुछ नहीं रह जाता. भारतीय जनता पार्टी हो या आरएसएस एक ही बात है.

मंत्री खाचरियावास का बयान.

पढ़ें: पीएफआई का प्रदेश में इलाज अब हम करेंगे: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों के खिलाफ बने कानून: सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ अधिक टिप्पणी किए जाने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि इस मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. इसे लेकर एक कानून बनाने की आवश्यकता है. क्योंकि हर कोई सोशल मीडिया पर झूठ बांट रहा है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक झूठ फैलाया गया, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दरगाह को 100 करोड़ रुपए दिए हैं. जबकि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

पढ़ें: PFI Rally in Kota : रैली को अनुमति देने के मामले में भड़की भाजपा, पूनिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ने किसी भी दरगाह को कोई पैसा नहीं दिया. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से ऊपर उठकर एक कानून बनाने की आवश्यकता (Need law on social media) है, जिसमें यदि कोई भी सोशल मीडिया पर झूठ फैलाता है तो उसे सीधे जेल भेजा जाए. इससे देश का माहौल भी सुधरेगा. एक सवाल के जवाब में खाचरियावास ने कहा कि धर्म के नाम पर भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. चुनाव आयोग को आगे बढ़कर ऐसे लोगों पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करेगी क्योंकि उनका मेन एजेंडा यही है.

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

खाद्य सामग्रियों पर केंद्र सरकार की ओर से पांच फीसदी जीएसटी लगाने के मामले में खाचरियावास ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों (Khachariyawas on GST on essential food items) लिया. खाचरियावास ने कहा कि आटा दाल चावल व अन्य खाद्य सामग्री पर 5 फीसदी जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार ने बड़ा पाप किया है. जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी इसके खिलाफ शनिवार को सड़कों पर उतरेगी और हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन किया जाएगा जाएगा. खाचरियावास ने कहा कि पहले से ही महंगाई लगातार बढ़ रही है और अब केंद्र सरकार ने खाद्य सामग्री पर 5 प्रतिशत जीएसटी और लगा दी है.

पढ़ें: आवश्यक खाद्य वस्तु पर जीएसटी लगाने की तैयारी में केंद्र...16 जुलाई को देशभर में व्यापार बंद का आह्वान

उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आम आदमी को भूल गई है. केंद्र सरकार ने आजादी के बाद पहली बार आटे पर टैक्स लगाया है. पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा कर भाजपा की केंद्र सरकार पहले ही 25 लाख करोड़ रुपए कमा चुकी है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से वैसे ही खाद्य सामग्री महंगी हो गई है. खाचरियावास ने कहा कि यदि केंद्र सरकार को जीएसटी लगाने का ही शौक है तो पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी लगाएं. उन्होंने कहा कि मोदी जी जब भी कोई फैसला लेते हैं, तो वे राज्य सरकारों से पूछ कर नहीं लेते. खाचरियावास ने कहा कि जीएसटी बढ़ाने का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. व्यापारी भी इसमें शामिल हैं. कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी लगाई जा रही है.

जयपुर. गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यदि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो उस पर प्रतिबंध लगा देना (Khachariyawas on PFI) चाहिए. खाचरियावास शुक्रवार को अपने निवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे.

बिहार के एसएसपी के द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) की तुलना आरएसएस से किए जाने के सवाल पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश में एनआईए मामलों की जांच कर रही है. यदि पीएफआई पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो उस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार है. जब वहां का एसएसपी इस तरह का बयान दे रहा है, तो बाकी कुछ नहीं रह जाता. भारतीय जनता पार्टी हो या आरएसएस एक ही बात है.

मंत्री खाचरियावास का बयान.

पढ़ें: पीएफआई का प्रदेश में इलाज अब हम करेंगे: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों के खिलाफ बने कानून: सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ अधिक टिप्पणी किए जाने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि इस मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. इसे लेकर एक कानून बनाने की आवश्यकता है. क्योंकि हर कोई सोशल मीडिया पर झूठ बांट रहा है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक झूठ फैलाया गया, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दरगाह को 100 करोड़ रुपए दिए हैं. जबकि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

पढ़ें: PFI Rally in Kota : रैली को अनुमति देने के मामले में भड़की भाजपा, पूनिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ने किसी भी दरगाह को कोई पैसा नहीं दिया. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से ऊपर उठकर एक कानून बनाने की आवश्यकता (Need law on social media) है, जिसमें यदि कोई भी सोशल मीडिया पर झूठ फैलाता है तो उसे सीधे जेल भेजा जाए. इससे देश का माहौल भी सुधरेगा. एक सवाल के जवाब में खाचरियावास ने कहा कि धर्म के नाम पर भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. चुनाव आयोग को आगे बढ़कर ऐसे लोगों पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करेगी क्योंकि उनका मेन एजेंडा यही है.

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

खाद्य सामग्रियों पर केंद्र सरकार की ओर से पांच फीसदी जीएसटी लगाने के मामले में खाचरियावास ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों (Khachariyawas on GST on essential food items) लिया. खाचरियावास ने कहा कि आटा दाल चावल व अन्य खाद्य सामग्री पर 5 फीसदी जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार ने बड़ा पाप किया है. जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी इसके खिलाफ शनिवार को सड़कों पर उतरेगी और हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन किया जाएगा जाएगा. खाचरियावास ने कहा कि पहले से ही महंगाई लगातार बढ़ रही है और अब केंद्र सरकार ने खाद्य सामग्री पर 5 प्रतिशत जीएसटी और लगा दी है.

पढ़ें: आवश्यक खाद्य वस्तु पर जीएसटी लगाने की तैयारी में केंद्र...16 जुलाई को देशभर में व्यापार बंद का आह्वान

उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आम आदमी को भूल गई है. केंद्र सरकार ने आजादी के बाद पहली बार आटे पर टैक्स लगाया है. पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा कर भाजपा की केंद्र सरकार पहले ही 25 लाख करोड़ रुपए कमा चुकी है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से वैसे ही खाद्य सामग्री महंगी हो गई है. खाचरियावास ने कहा कि यदि केंद्र सरकार को जीएसटी लगाने का ही शौक है तो पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी लगाएं. उन्होंने कहा कि मोदी जी जब भी कोई फैसला लेते हैं, तो वे राज्य सरकारों से पूछ कर नहीं लेते. खाचरियावास ने कहा कि जीएसटी बढ़ाने का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. व्यापारी भी इसमें शामिल हैं. कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी लगाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.