ETV Bharat / bharat

PM Modi Sikar visit : पीएम मोदी ने देश को कई विकास योजनाओं की दी सौगात, किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर

आज राजस्थान की धरती सीकर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने 100000 किसान समृद्धि केंद्रों को देश को समर्पित किया. वहीं किसान सम्मान निधि के तहत 14 वीं किश्त के रूप में 17000 करोड रुपए भी खातों में ट्रांसफर किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 9:24 PM IST

सीकर से पीएम मोदी का देश को संबोधन

सीकर. आज राजस्थान की धरती सीकर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने सीकर दौरे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने सांवली में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि यहां मौजूद जनसैलाब बता रहा है कि राजस्थान में ऊंट किस करवट बैठेगा. साथ ही कहा कि राजस्थान की करवट भी बदलेगी और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी, मैं इसकी गारंटी देता हूं. मोदी ने सीकर में नारा देते हुए कहा कि चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल तो खिलेगा कमल. मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राजस्थान की दिन-रात सेवा के लिए संकल्पित है. उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि का जिक्र भी किया, तो आज हुई सौगातों को भी गिनाया.

इससे पूर्व पीएम मोदी ने 100000 किसान समृद्धि केंद्रों को देश को समर्पित किया. वहीं किसान सम्मान निधि के तहत 14 वीं किश्त के रूप में 17000 करोड रुपए भी खातों में ट्रांसफर किए. पीएम मोदी ने इस दौरान सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड को भी लांच किया. उन्होंने 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया तो 5 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी किया. इस दौरान प्रदेश के एकलव्य आवासीय स्कूलों को भी समर्पित किया गया.

23.50 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय भवन : जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र के तिंवरी तहसील में 10 एकड़ भूमि पर 23.50 करोड़ की लागत से बनी तीन मंजिला स्थायी नवनिर्मित भवन का वर्चुअल उद्घाटन भी किया. नवनिर्मित विद्यालय भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. आधुनिक तकनीक पर भूकंप रोधी 3 मंजिला भवन बनाया गया है. नवनिर्मित विद्यालय भवन में 24 कक्षा-कक्ष सहित कुल 48 कमरे हैं, जिसमें कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, गतिविधि कक्ष, स्टाफ रूम, अग्निशमन सयंत्र, जल प्याऊ इत्यादि प्रमुख रूप से बनाए गए हैं. दिव्यांगों के लिए विशेष मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. केंद्रीय विद्यालय तिंवरी में वर्तमान कक्षा 1 से 10 तक संचालित है और कुल नामांकन 388 है. जिसमें 249 छात्र व 139 छात्राएं सम्मिलित है.

पढ़ें PM Modi Rajasthan visit ; सीएम गहलोत ने लगाया PMO पर भाषण काटने का आरोप, तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी ने 7 मेकिडल कॉलेज का किया शिलान्यासः प्रधानमंत्री ने सीकर से 7 मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल शिलान्यास किया, तो 5 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी किया. इस दौरान प्रदेश को एकलव्य आवासीय स्कूलों को भी समर्पित किया गया. पीएम ने सीकर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर में चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन किया गया. वहीं, बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई. इसके अलावा 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का शुभारंभ हुआ. ये विद्यालय उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में खोले गए हैं.

गहलोत की सेहत पर कही ये बातः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था, परंतु स्वास्थ्य कारणों से वे यहां नहीं आ सके. बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सुबह ट्वीट करते हुए पीएमओ पर आरोप लगाया था कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी के दौरान उनके 3 मिनट के भाषण का कार्यक्रम हटा दिया गया है. उसके बाद पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गहलोत को बताया गया कि उनके अस्वस्थ होने के कारण सीएमओ के अधिकारियों ने ही गहलोत के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की जानकारी दी थी. इसके बाद एक और ट्वीट के जरिए गहलोत ने कुछ कागजात दिखाए और कहा कि शुरुआत में उनका नाम होने के बाद कार्यक्रम से हटाया गया है.

पढ़ें PM Modi Rajasthan visit : सीएम गहलोत ने लगाया PMO पर भाषण काटने का आरोप, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया पीएम का स्वागत

धौलपुर के मेडिकल कॉलेज का उदघाटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बाड़ी सड़क मार्ग स्थित नवीन मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन किया. करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र में दो मेडिकल कॉलेज का पीएम की ओर से उद्घाटन किया गया है. इस कार्यक्रम में निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह भी पहुंच गई. कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी भी विधायक ने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट में शामिल विधायक शोभारानी कुशवाह का कार्यक्रम में पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है. मेडिकल कॉलेज भवन का केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण पवार, सांसद डॉ मनोज राजोरिया, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा एवं भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह ने फीता काटकर किया उदघाटन किया.

सवाईमाधोपुर के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यासः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाईमाधोपुर के नवीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज एवं नवीन चिकित्सालय सवाई माधोपुर के भवन निर्माण कार्य की 325 करोड़ रूपए की प्रशासनिक व स्वीकृति केन्द्रीय प्रायोजित योजना के अन्तर्गत जारी की गई है. इस योजना के तहत ग्राम ठिंगला सवाई माधोपुर में कुल 13.28 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है. अब तक नवीन मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर के निर्माण कार्यो के लिए 83.85 करोड़ एवं नवीन चिकित्सालय के लिए 67.63 करोड़ रूपए के कार्यादेश जारी किए गए हैं.

सीकर से पीएम मोदी का देश को संबोधन

सीकर. आज राजस्थान की धरती सीकर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने सीकर दौरे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने सांवली में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि यहां मौजूद जनसैलाब बता रहा है कि राजस्थान में ऊंट किस करवट बैठेगा. साथ ही कहा कि राजस्थान की करवट भी बदलेगी और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी, मैं इसकी गारंटी देता हूं. मोदी ने सीकर में नारा देते हुए कहा कि चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल तो खिलेगा कमल. मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राजस्थान की दिन-रात सेवा के लिए संकल्पित है. उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि का जिक्र भी किया, तो आज हुई सौगातों को भी गिनाया.

इससे पूर्व पीएम मोदी ने 100000 किसान समृद्धि केंद्रों को देश को समर्पित किया. वहीं किसान सम्मान निधि के तहत 14 वीं किश्त के रूप में 17000 करोड रुपए भी खातों में ट्रांसफर किए. पीएम मोदी ने इस दौरान सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड को भी लांच किया. उन्होंने 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया तो 5 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी किया. इस दौरान प्रदेश के एकलव्य आवासीय स्कूलों को भी समर्पित किया गया.

23.50 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय भवन : जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र के तिंवरी तहसील में 10 एकड़ भूमि पर 23.50 करोड़ की लागत से बनी तीन मंजिला स्थायी नवनिर्मित भवन का वर्चुअल उद्घाटन भी किया. नवनिर्मित विद्यालय भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. आधुनिक तकनीक पर भूकंप रोधी 3 मंजिला भवन बनाया गया है. नवनिर्मित विद्यालय भवन में 24 कक्षा-कक्ष सहित कुल 48 कमरे हैं, जिसमें कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, गतिविधि कक्ष, स्टाफ रूम, अग्निशमन सयंत्र, जल प्याऊ इत्यादि प्रमुख रूप से बनाए गए हैं. दिव्यांगों के लिए विशेष मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. केंद्रीय विद्यालय तिंवरी में वर्तमान कक्षा 1 से 10 तक संचालित है और कुल नामांकन 388 है. जिसमें 249 छात्र व 139 छात्राएं सम्मिलित है.

पढ़ें PM Modi Rajasthan visit ; सीएम गहलोत ने लगाया PMO पर भाषण काटने का आरोप, तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी ने 7 मेकिडल कॉलेज का किया शिलान्यासः प्रधानमंत्री ने सीकर से 7 मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल शिलान्यास किया, तो 5 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी किया. इस दौरान प्रदेश को एकलव्य आवासीय स्कूलों को भी समर्पित किया गया. पीएम ने सीकर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर में चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन किया गया. वहीं, बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई. इसके अलावा 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का शुभारंभ हुआ. ये विद्यालय उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में खोले गए हैं.

गहलोत की सेहत पर कही ये बातः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था, परंतु स्वास्थ्य कारणों से वे यहां नहीं आ सके. बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सुबह ट्वीट करते हुए पीएमओ पर आरोप लगाया था कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी के दौरान उनके 3 मिनट के भाषण का कार्यक्रम हटा दिया गया है. उसके बाद पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गहलोत को बताया गया कि उनके अस्वस्थ होने के कारण सीएमओ के अधिकारियों ने ही गहलोत के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की जानकारी दी थी. इसके बाद एक और ट्वीट के जरिए गहलोत ने कुछ कागजात दिखाए और कहा कि शुरुआत में उनका नाम होने के बाद कार्यक्रम से हटाया गया है.

पढ़ें PM Modi Rajasthan visit : सीएम गहलोत ने लगाया PMO पर भाषण काटने का आरोप, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया पीएम का स्वागत

धौलपुर के मेडिकल कॉलेज का उदघाटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बाड़ी सड़क मार्ग स्थित नवीन मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन किया. करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र में दो मेडिकल कॉलेज का पीएम की ओर से उद्घाटन किया गया है. इस कार्यक्रम में निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह भी पहुंच गई. कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी भी विधायक ने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट में शामिल विधायक शोभारानी कुशवाह का कार्यक्रम में पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है. मेडिकल कॉलेज भवन का केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण पवार, सांसद डॉ मनोज राजोरिया, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा एवं भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह ने फीता काटकर किया उदघाटन किया.

सवाईमाधोपुर के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यासः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाईमाधोपुर के नवीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज एवं नवीन चिकित्सालय सवाई माधोपुर के भवन निर्माण कार्य की 325 करोड़ रूपए की प्रशासनिक व स्वीकृति केन्द्रीय प्रायोजित योजना के अन्तर्गत जारी की गई है. इस योजना के तहत ग्राम ठिंगला सवाई माधोपुर में कुल 13.28 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है. अब तक नवीन मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर के निर्माण कार्यो के लिए 83.85 करोड़ एवं नवीन चिकित्सालय के लिए 67.63 करोड़ रूपए के कार्यादेश जारी किए गए हैं.

Last Updated : Jul 27, 2023, 9:24 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.