ETV Bharat / bharat

मरूधरा में आज आएंगे पीएम मोदी !  ये है उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM Modi Ajmer rally

पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान का आगाज करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी पुष्कर स्थित ब्रह्माजी के मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : May 31, 2023, 9:11 AM IST

Updated : May 31, 2023, 12:51 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी करीब साढ़े तीन घंटे तक मरूधरा पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पहले पुष्कर में ब्रह्माजी की पूजा अर्चना करेंगे और फिर कायड अजमेर में सभा को संबोधित करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान का आगाज भी करेंगे. पीएम मोदी की सभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है. इस जनसभा में पार्टी की ओर से दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम : सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी करीब 2 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए रवाना होंगे, करीब 3 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्कर के लिए उड़ान भरेंगे और 3:15 बजे पुष्कर ब्रह्माजी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. माना जा रहा है कि करीब एक से डेढ़ घंटा तक पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर में रुकने वाले हैं. इसके बाद 4:45 बजे पुष्कर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर शाम 5 बजे अजमेर कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे, जहां पर वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी आगामी विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान का भी आगाज करेंगे. पीएम मोदी का जनसभा स्थल पर करीब 1 घंटे का कार्यक्रम है. इसके बाद शाम 6 बजे बजे सभा स्थल से रवाना होकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 6:30 बजे विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते आधिकारिक रूप से पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया हैं.

इन सीटों पर होगा असर : पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई हैं. दूरदराज वाले जिलों से 15,000 और नजदीकी जिलों से 20 से 25 हजार की संख्या में लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि दो लाख से ज्यादा लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचेंगे. पार्टी की कोशिश है कि सभा के जरिए अजमेर सहित बॉर्डर के 8 लोकसभा सीट जिनमें अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, नागौर के साथ जयपुर से अधिक से अधिक लोगों को लाया जा सके ताकि विधानसभा पर चुनाव में इसका सीधा असर दिखे. पीएम की इस सभा से 40 विधानसभा सीटों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असर पड़ने के आसार हैं.

पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा: अजमेर में बन रहा है अब तक का विशाल पंडाल, 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा

पीले चावल, वॉइस मेसेज भेजे जा रहे हैं : बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस लिहाज पीएम मोदी की यह सभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए प्रदेश में चुनावी हलचल बढ़ेगी. सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश किया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी नेताओं, जनप्रतिनिधियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मोबाइल पर वॉइस मैसेज के जरिए आम जनता से मोदी की सभा में आने का आह्वान कर रहे हैं. वहीं मोदी की सभा की जिम्मेदारी संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ लगातार जनसंपर्क के जरिये लोगों को पीले चांवल बांट रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अजमेर में लोगों से लगातार सघन जनसंपर्क करके मोदी की सभा में पहुंचने के लिए आह्वान कर रही है .

महाजनसंपर्क अभियान का आगाज : बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इन सालों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाने के लिए बीजेपी की ओर से महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा. ये महाभियान करीब एक महीने तक चलने वाला है, इस महाअभियान में बीजेपी कार्यकर्ता घर घर जाकर और लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. इसके साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी की रीति नीति से जोड़ने का भी काम करेंगे. माना जा रहा है कि इस महाजनसंपर्क अभियान में पीएम मोदी की जनधन योजना, राम मंदिर निर्माण, धारा 370, स्वच्छता अभियान, उज्जवला गैस सहित तमाम उपलब्धियों और योजनाओं को एक पत्रक के जरिए लोगों तक पहुंचाएंगे. पीएम मोदी आज अपनी इस सभा में इस महाजनसंपर्क अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. इसके बाद तय माना जा रहा है कि बीजेपी अब पूरी तरीके से विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर जाएगी. पीएम मोदी अजमेर की सभा को विधानसभा चुनाव की आगाज रैली के रूप में देखा जा रहा है.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी करीब साढ़े तीन घंटे तक मरूधरा पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पहले पुष्कर में ब्रह्माजी की पूजा अर्चना करेंगे और फिर कायड अजमेर में सभा को संबोधित करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान का आगाज भी करेंगे. पीएम मोदी की सभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है. इस जनसभा में पार्टी की ओर से दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम : सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी करीब 2 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए रवाना होंगे, करीब 3 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्कर के लिए उड़ान भरेंगे और 3:15 बजे पुष्कर ब्रह्माजी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. माना जा रहा है कि करीब एक से डेढ़ घंटा तक पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर में रुकने वाले हैं. इसके बाद 4:45 बजे पुष्कर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर शाम 5 बजे अजमेर कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे, जहां पर वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी आगामी विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान का भी आगाज करेंगे. पीएम मोदी का जनसभा स्थल पर करीब 1 घंटे का कार्यक्रम है. इसके बाद शाम 6 बजे बजे सभा स्थल से रवाना होकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 6:30 बजे विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते आधिकारिक रूप से पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया हैं.

इन सीटों पर होगा असर : पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई हैं. दूरदराज वाले जिलों से 15,000 और नजदीकी जिलों से 20 से 25 हजार की संख्या में लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि दो लाख से ज्यादा लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचेंगे. पार्टी की कोशिश है कि सभा के जरिए अजमेर सहित बॉर्डर के 8 लोकसभा सीट जिनमें अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, नागौर के साथ जयपुर से अधिक से अधिक लोगों को लाया जा सके ताकि विधानसभा पर चुनाव में इसका सीधा असर दिखे. पीएम की इस सभा से 40 विधानसभा सीटों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असर पड़ने के आसार हैं.

पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा: अजमेर में बन रहा है अब तक का विशाल पंडाल, 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा

पीले चावल, वॉइस मेसेज भेजे जा रहे हैं : बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस लिहाज पीएम मोदी की यह सभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए प्रदेश में चुनावी हलचल बढ़ेगी. सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश किया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी नेताओं, जनप्रतिनिधियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मोबाइल पर वॉइस मैसेज के जरिए आम जनता से मोदी की सभा में आने का आह्वान कर रहे हैं. वहीं मोदी की सभा की जिम्मेदारी संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ लगातार जनसंपर्क के जरिये लोगों को पीले चांवल बांट रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अजमेर में लोगों से लगातार सघन जनसंपर्क करके मोदी की सभा में पहुंचने के लिए आह्वान कर रही है .

महाजनसंपर्क अभियान का आगाज : बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इन सालों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाने के लिए बीजेपी की ओर से महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा. ये महाभियान करीब एक महीने तक चलने वाला है, इस महाअभियान में बीजेपी कार्यकर्ता घर घर जाकर और लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. इसके साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी की रीति नीति से जोड़ने का भी काम करेंगे. माना जा रहा है कि इस महाजनसंपर्क अभियान में पीएम मोदी की जनधन योजना, राम मंदिर निर्माण, धारा 370, स्वच्छता अभियान, उज्जवला गैस सहित तमाम उपलब्धियों और योजनाओं को एक पत्रक के जरिए लोगों तक पहुंचाएंगे. पीएम मोदी आज अपनी इस सभा में इस महाजनसंपर्क अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. इसके बाद तय माना जा रहा है कि बीजेपी अब पूरी तरीके से विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर जाएगी. पीएम मोदी अजमेर की सभा को विधानसभा चुनाव की आगाज रैली के रूप में देखा जा रहा है.

Last Updated : May 31, 2023, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.