ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर तल्ख हमला, कहा- राजस्थान में चल रहा लूट तंत्र, पेट्रोल-डीजल की करेंगे समीक्षा

Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान के सियासी मैदान में भाजपा की मोर्चाबंदी को मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी उतर चुके हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच उनकी ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी सोमवार को पीलीबंगा पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने भ्रष्टाचार, पेपर लीक और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस को घेरा.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 5:18 PM IST

पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर तल्ख हमला

हनुमानगढ़. राजस्थान के चुनावी रण में दिग्गज नेताओं की एंट्री के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है. इस बीच भाजपा की जमीनी रणनीति को धार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद प्रचार की कमान संभाली है. इसी कड़ी में पीएम मोदी सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा. साथ ही कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल की रेट की समीक्षा की जाएगी.

राजस्थान में चल रहा लूट तंत्र : पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ''एक तरफ आपका सेवक जनसेवा में लगा है, दूसरी तरफ यहां कांग्रेस का लूट तंत्र चल रहा है.'' पीएम ने आरोप लगाते हुए आगे कहा- ''राजस्थान के किसान, व्यापारियों ने ईमानदारी से टैक्स दिया, लेकिन इसके बदले उनको टूटी फूटी सड़कें, बिजली का अभाव, बेरोजगारी और महंगाई मिली है.'' उन्होंने कहा- ''यहां के पैसे को खनन माफिया, पेपर लीक माफिया, ट्रांसफर पोस्टिंग माफिया ने लूट लिया है और इसकी जद में राज्य की गरीब जनता रही.'' उन्होंने कहा- ''वो दिन दूर नहीं है, जब गरीबों को लूटने वाले सलाखों के पीछे होंगे.''

इसे भी पढ़ें - PM मोदी का राजस्थान के CM पर तंज, कहा- जादूगर 'साहब', इस बार जादू आपकी काली कमाई को नहीं दबा सकता

लाल डायरी का किया जिक्र : पीएम ने जनसभा में भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा- ''लाल डायरी में काले कारनामे छिपे हुए हैं. वहीं लॉकर से नोटों के ढेर और सोने की ईंटें निकल रही हैं.'' पीएम ने कहा- ''पिछले 9 साल में देश में टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है. करदाताओं को भरोसा है कि भाजपा सरकार उसका पाई-पाई उपयोग करेगी, लेकिन राजस्थान में इसके ठीक उलट काम हो रहा है.''

पेट्रोल-डीजल की रेट की करेंगे समीक्षा : जनसभा के दौरान पीएम ने देशभर में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में होने पर यहां की सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा- ''राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल की रेट की समीक्षा होगी.'' इस दौरान पीएम ने कहा- ''जहां भी कांग्रेस की सरकार होती है, वहां उनकी प्राथमिकता भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद होती है.'' उन्होंने कहा- ''कांग्रेस कभी आपकी जरूरतों की चिंता नहीं करती है.''

इसे भी पढ़ें - धुआंधार प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए सीएम गहलोत, वीडियो जारी कर बताई एक वोट की ताकत

नशा तस्करों पर होगी कार्रवाई : जनसभा में पीएम मोदी ने नशा तस्करी को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ''यहां ड्रोन से नशीले पदार्थ आए, लेकिन राजस्थान की सरकार सोती रही. नशा हमारे बच्चों को ही नहीं, बल्कि भविष्य को भी तबाह कर देगा.'' उन्होंने कहा- ''हम आपको यह भरोसा देते हैं कि भाजपा की सरकार बनने के बाद इन नशा तस्करों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि उसे देखकर दूसरे लोग भी कांप जाएंगे.''

भाजपा विकास के साथ विरासत भी देखती है : पीएम मोदी ने कहा- ''भाजपा विरासत के साथ विकास पर भी ध्यान देती है.'' उन्होंने अफगानिस्तान के गृह युद्ध का जिक्र करते हुए कहा- ''उस दौर में वहां से भारतीयों को लाने के साथ ही पवित्र गुरु ग्रंथ को भी ससम्मान वापस लेकर आए.'' साथ ही उन्होंने कहा- ''करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की हिम्मत कांग्रेस ने नहीं की, लेकिन भाजपा ने इस काम को भी पूरा किया. साथ ही सिख दंगों के आरोपियों को भी जेल भेजने का काम किया है.''

पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर तल्ख हमला

हनुमानगढ़. राजस्थान के चुनावी रण में दिग्गज नेताओं की एंट्री के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है. इस बीच भाजपा की जमीनी रणनीति को धार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद प्रचार की कमान संभाली है. इसी कड़ी में पीएम मोदी सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा. साथ ही कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल की रेट की समीक्षा की जाएगी.

राजस्थान में चल रहा लूट तंत्र : पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ''एक तरफ आपका सेवक जनसेवा में लगा है, दूसरी तरफ यहां कांग्रेस का लूट तंत्र चल रहा है.'' पीएम ने आरोप लगाते हुए आगे कहा- ''राजस्थान के किसान, व्यापारियों ने ईमानदारी से टैक्स दिया, लेकिन इसके बदले उनको टूटी फूटी सड़कें, बिजली का अभाव, बेरोजगारी और महंगाई मिली है.'' उन्होंने कहा- ''यहां के पैसे को खनन माफिया, पेपर लीक माफिया, ट्रांसफर पोस्टिंग माफिया ने लूट लिया है और इसकी जद में राज्य की गरीब जनता रही.'' उन्होंने कहा- ''वो दिन दूर नहीं है, जब गरीबों को लूटने वाले सलाखों के पीछे होंगे.''

इसे भी पढ़ें - PM मोदी का राजस्थान के CM पर तंज, कहा- जादूगर 'साहब', इस बार जादू आपकी काली कमाई को नहीं दबा सकता

लाल डायरी का किया जिक्र : पीएम ने जनसभा में भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा- ''लाल डायरी में काले कारनामे छिपे हुए हैं. वहीं लॉकर से नोटों के ढेर और सोने की ईंटें निकल रही हैं.'' पीएम ने कहा- ''पिछले 9 साल में देश में टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है. करदाताओं को भरोसा है कि भाजपा सरकार उसका पाई-पाई उपयोग करेगी, लेकिन राजस्थान में इसके ठीक उलट काम हो रहा है.''

पेट्रोल-डीजल की रेट की करेंगे समीक्षा : जनसभा के दौरान पीएम ने देशभर में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में होने पर यहां की सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा- ''राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल की रेट की समीक्षा होगी.'' इस दौरान पीएम ने कहा- ''जहां भी कांग्रेस की सरकार होती है, वहां उनकी प्राथमिकता भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद होती है.'' उन्होंने कहा- ''कांग्रेस कभी आपकी जरूरतों की चिंता नहीं करती है.''

इसे भी पढ़ें - धुआंधार प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए सीएम गहलोत, वीडियो जारी कर बताई एक वोट की ताकत

नशा तस्करों पर होगी कार्रवाई : जनसभा में पीएम मोदी ने नशा तस्करी को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ''यहां ड्रोन से नशीले पदार्थ आए, लेकिन राजस्थान की सरकार सोती रही. नशा हमारे बच्चों को ही नहीं, बल्कि भविष्य को भी तबाह कर देगा.'' उन्होंने कहा- ''हम आपको यह भरोसा देते हैं कि भाजपा की सरकार बनने के बाद इन नशा तस्करों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि उसे देखकर दूसरे लोग भी कांप जाएंगे.''

भाजपा विकास के साथ विरासत भी देखती है : पीएम मोदी ने कहा- ''भाजपा विरासत के साथ विकास पर भी ध्यान देती है.'' उन्होंने अफगानिस्तान के गृह युद्ध का जिक्र करते हुए कहा- ''उस दौर में वहां से भारतीयों को लाने के साथ ही पवित्र गुरु ग्रंथ को भी ससम्मान वापस लेकर आए.'' साथ ही उन्होंने कहा- ''करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की हिम्मत कांग्रेस ने नहीं की, लेकिन भाजपा ने इस काम को भी पूरा किया. साथ ही सिख दंगों के आरोपियों को भी जेल भेजने का काम किया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.