जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में अद्भुत नजारा देखने को मिला है. झालाना लेपर्ड सफारी में (Jaipur Jhalana leopard Safari) पैंथर राणा ने नीलगाय का शिकार किया. पैंथर और नीलगाय के बीच करीब 15 मिनट तक संघर्ष चलता रहा. झालाना लेपर्ड सफारी में नीलगाय के शिकार का नजारा देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो गए. ऐसा नजारा जंगल में बहुत ही कम देखने को मिलता है, जहां अपने वजन से कई गुना बड़े शिकार को पैंथर ने मार गिराया.
नीलगाय का शिकार करने के लिए लेपर्ड राणा काफी देर से घात लगा कर बैठा था. मौका देखते ही राणा ने नीलगाय पर अटैक कर दिया. झालाना लेपर्ड सफारी में करीब 50 किलो वजनी युवा पैंथर राणा ने 200 किलो वजनी नीलगाय पर हमला कर दिया. नीलगाय और पैंथर के बीच करीब 15 मिनट तक संघर्ष चला. आखिर पैंथर राणा ने नीलगाय को मार गिराया.
इस दौरान जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक भी इस नजारे को देखकर रोमांचित हो गए. यह नजारा (Jhalana Leopard Safari) बुधवार शाम का है. पारी में फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह शेखावत भी अपनी टीम के साथ झालाना लेपर्ड सफारी में पेट्रोलिंग कर रहे थे.
पढ़ें. अभिनेत्री ऋषिना कंधारी और एक्टर पुनीत सचदेवा ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ...
फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक झालाना लेपर्ड सफारी में रूट नंबर 3 के पास यह (Panther Attacked Nilgai in Jaipur) अद्भुत नजारा देखने को मिला है. वन विभाग की टीम जंगल का दौरा कर रही थी. इस दौरान पैंथर राणा नजर आया. राणा काफी देर से नीलगाय का शिकार करने के लिए घात लगा कर बैठा हुआ था.
झाड़ियों में छुप कर बैठा पैंथर राणा पलक झपकते ही नीलगाय पर टूट पड़ा. नीलगाय ने इस दौरान (Panther Rana and Nilgai Fight) अपनी जान बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन वह पैंथर से अपने आपको छुड़ा नहीं सकी. आखिरकार पैंथर ने नीलगाय को मार गिराया.