श्रीगंगानगर: रविवार सुबह बीएसएफ ने 24 साल के पाक नागरिक रिजवान अशरफ को हिंदूमलकोट सेक्टर में खखां चेक पोस्ट पर भारतीय सीमा में घुसते वक्त पकड़ा (Pak Infiltrator In Sriganganagar). तमाम खुफिया एजेन्सियों की अब तक हुई पूछताछ में घुसपैठिए ने नूपुर शर्मा की हत्या की मंशा से एंट्री की बात कबूली है (Pak Man wants To Kill Nupur Sharma). श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि इससे Interrogation जारी है.
और हुआ ब्रेनवॉश!: एसपी के मुताबिक- उसने कहा है कि भारत में आने का उसका मकसद नुपुर शर्मा की हत्या करने का था. चूंकि नूपुर शर्मा ने विवादित बयान दिया (Prophet Row) था इससे वो आहत था. उसने बताया है कि मीडिया के जरिए बयान वायरल होने के साथ ही पाकिस्तान के मण्डी भाऊद्दीन जिले में मुल्ला मौलवियों ने एक बैठक का आयोजन किया. जिले के मौलवियों ने आस पास के जितने भी गांव थे उनमें अनाउंस करके एक पंचायत बुलाई. जिसमें नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की गई. जिससे प्रभावित होकर इस युवक ने भारत में घुसपैठ कर नूपुर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया.
गूगल मैप से ढूंढा रास्ता:अपने मंसूबे को पूरा करने के लिए अशरफ ने गूगल मैप का सहारा लिया. युवक पहले अपने घर मण्डी भाऊद्दीन से लाहौर के रास्ते भारत में घुसना चाहता था लेकिन लाहौर से घुसपैठ में कामयाब नहीं हुआ. इसके बाद इसने दूसरा रास्ता तलाश किया. फिर ये साहिवाल होते हुए जिले की हिन्दुमलकोट सीमा क्रॉस कर भारत में घुसना चाह रहा था लेकिन सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने इसे पकड़ लिया.
पढ़ें-Bhilwara Threat Case : आसींद में युवक को तो कोटा में कपड़ा व्यापारी को जान से मारने की धमकी...
ये थी प्लानिंग: प्लान के मुताबिक पाक घुसपैठिया रिजवान भारत में प्रवेश करने के बाद श्रीगंगानगर से अजमेर दरगाह जाने वाला था. अजमेर दरगाह पर चद्दर चढ़ाने के बाद इसकी नुपुर शर्मा की हत्या करने की योजना थी (Pak Man wants To Kill Nupur Sharma). पकड़े गए पाक नागरिक से सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल कुछ भी बरामद नहीं किया है.
आठवीं पास: संयुक्त जांच एजेन्सियों की पूछताछ में सामने आया है कि पाक नागरिक रिजवान ने मण्डी भाऊद्दीन जिले में कक्षा आठ तक की पढ़ाई मदरसे में की है. इस घुसपैठिए को उर्दू,पंजाबी,हिन्दी भाषा का ज्ञान है. फिलहाल जांच एजेंसिया पाक नागरिक से अलग अलग एंगल से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पता लगाया जा रहा है कि क्या इसने अकेले साजिश रची या फिर इसका कोई आका भी सरहद पार बैठा है.