खेतड़ी/झुंझुनूं. राजस्थान के खेतड़ीनगर के आवासीय क्वार्टर में शनिवार रात को एक बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. डबल मर्डर होने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया तथा डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेतड़ी नगर के आवासीय क्वार्टर 349 फर्स्ट बी में रहने वाले पचहत्तर वर्षीय दर्शन सिंह हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में माइनिंग इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे. करीब दस साल पहले रिटायर होने के बाद से ही दर्शन सिंह अपनी पत्नी सत्तर वर्षीय महेंद्र कौर के साथ खेतड़ी नगर में ही बने केसीसी के आवासीय क्वार्टर में रह रहे थे.
पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी पिछले काफी समय से अकेले रह रहे थे. उनका किसी से कोई झगड़ा भी नहीं था. शनिवार रात को करीब दस बजे तक उनके घर से टीवी चलने की आवाज आ रही थी. सुबह पानी का नंबर होने पर काफी देर तक मोटर नहीं चली तो पड़ोस में रहने वाली महिला ने मोटर चलाने के लिए उन्हें फोन किया. जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तब वह उनके घर पहुंच गई. जब उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तब आसपास के अन्य लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए. किसी अनहोनी की आशंका के साथ वहां मौजुद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना पर खेतड़ीनगर थानाधिकारी अजय सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा दरवाजा खोल कर देखा तो पुलिस भी सन्न रह गई. इस दौरान दोनों पति-पत्नी अपने ही मकान में अंदर मृत पड़े मिले. मृतका महेंद्र कौर के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे तथा वह सोफे पर बैठी हुई थी. वहीं दर्शन सिंह के हाथ पैर बांधकर फर्श पर पटक रखा था. डबल मर्डर की सूचना जब आसपास के लोगों को लगी तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पढ़ें वृद्ध दंपति की हत्या और लूट का खुलासा, पुलिस ने 36 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर खेतड़ी डीएसपी हजारीलाल खटाना भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया. उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया तथा जांच के लिए डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. मृतक दर्शन सिंह के दो लड़के थे जिनमें एक लड़का सुरेंद्र अपने परिवार के साथ अजमेर में रहता है तथा दूसरा लड़का सुरजीत सिंह 1993 में दसवीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान मुंबई चला गया था. जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि फिलहाल मौके की गहनता से जांच की जा रही है. साक्ष्य जुटाकर आगे की प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. घटना को लेकर पुलिस की ओर से शांति व्यवस्था बनाने के लिए सिंघाना, पचेरीकलां, खेतड़ी, बबाई, मेहाड़ा आदि थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया है.