भुवनेश्वर : ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आशीर्वाद योजना (Ashirwad scheme) शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत राज्य सरकार उन बच्चों को मासिक वित्तीय सहायता ( financial assistance ) प्रदान करेगी जो COVID-19 के कारण अनाथ हो गए हैं.
घोषणा के अनुसार, माता-पिता/एकल अभिभावक दोनों को खोने वाले बच्चों को 2500 रुपये प्रति माह और COVID-19 (COVID-19) के कारण पिता या माता में से किसी एक को खोने वालों को 1500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. अनाथ बच्चों के 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने तक राशि उनके अभिभावकों/देखभाल करने वालों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : सीपी ने कोविड के मामलों का जायजा लिया, अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास के निर्देश दिए
यह भी बताया गया है कि बच्चे को किसी के द्वारा गोद लेने की स्थिति में सहायता प्रदान नहीं की जाएगी.