नई दिल्ली: जी- 20 शिखर सम्मेलन को लेकर आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहेगी. शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा और उन्हें आने-जाने में परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस एक तरफ जहां मैनपॉवर का इस्तेमाल करेगी वहीं, तकनीक का इस्तेमाल कर व्यवस्था को सुचारू रूप बनाएगी.
दिल्ली पुलिस के करीब 10 हजार जवान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र यादव ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में मीडिया को बताया कि कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली महापालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. निजी वाहनों को भी इस क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं रहेगी. यहां सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश मिलेगा जिनकी ड्यूटी लगी होगी.
-
#WATCH दिल्ली पुलिस ने 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू होने वाले प्रतिबंधों के साथ एक विस्तृत यातायात एडवाइजरी जारी की है और यह 10 सितंबर की रात तक व्यवस्था समाप्त होने तक जारी रहेगी। विस्तृत यातायात एडवाइजरी में, हमने विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने के बारे में विस्तृत निर्देश… pic.twitter.com/XPNfk1PH2G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली पुलिस ने 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू होने वाले प्रतिबंधों के साथ एक विस्तृत यातायात एडवाइजरी जारी की है और यह 10 सितंबर की रात तक व्यवस्था समाप्त होने तक जारी रहेगी। विस्तृत यातायात एडवाइजरी में, हमने विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने के बारे में विस्तृत निर्देश… pic.twitter.com/XPNfk1PH2G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023#WATCH दिल्ली पुलिस ने 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू होने वाले प्रतिबंधों के साथ एक विस्तृत यातायात एडवाइजरी जारी की है और यह 10 सितंबर की रात तक व्यवस्था समाप्त होने तक जारी रहेगी। विस्तृत यातायात एडवाइजरी में, हमने विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने के बारे में विस्तृत निर्देश… pic.twitter.com/XPNfk1PH2G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023
तीन दिन में लाइव हो जाएगा वर्चुअल हेल्प डेस्क: लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने वर्चुअल हेल्प डेस्क को तैयार किया है. इस डेस्क में राजधानी के अलग-अलग रूट, उन पर किए गए इंतजाम और वहां लगाए गए प्रतिबंध आदि के लिंक दिए जाएंगे. इन लिंक के माध्यम से संबंधित व्यक्ति अपनी जरूरत की जानकारी ले सकेगा.
उदाहरण के लिए, अगर किसी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरकर कहीं जाना है और उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे जाए, तो वह वर्चुअल लिंक पर अपने डेस्टिनेशन को डालेगा. इसके बाद उसमें नेविगेशन के जरिए पूरा रूट दिख जाएगा कि उसे कैसे और किधर से जाना है. यातायात पुलिस ने गूगल और मैप माई इंडिया के साथ इस पूरे नेविगेशन प्रोग्राम को साझा किया है. उसे जल्द ऑनलाइन कर दिया जाएगा.
"दिल्ली पुलिस ने 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू होने वाले प्रतिबंधों के साथ एक विस्तृत यातायात एडवाइजरी जारी की है. यह 10 सितंबर की रात व्यवस्था समाप्त होने तक जारी रहेगी. यातायात एडवाइजरी में हमने विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने के बारे में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. बस सेवाएं रिंग रोड के बाहर चलेंगी. एनडीएमसी क्षेत्र एक नियंत्रित क्षेत्र होगा, जहां बस सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. एनडीएमसी क्षेत्र में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. वहीं दिल्ली के अन्य हिस्सों में प्रतिष्ठान खुले रहेंगे. हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर वे नई दिल्ली की ओर आ रहे हैं तो मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें."
- सुरेंद्र यादव, विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात)
प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन रहेगा बंद: विशेष आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों को नई दिल्ली जिले में अनावश्यक रूप से न आने की सलाह दी गई है. नई दिल्ली जिले को पूरी तरह से कंट्रोल्ड जोन बनाया गया है. शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली जिले में बिना किसी वैध कारण के किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. जो लोग इस एरिया में काम करते हैं या रहते हैं उन्हें आने-जाने के लिए अपना आई कार्ड दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें-G-20 Summit: शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बहाने राजधानी की सड़कों व फुटपाथों का हो रहा सुंदरीकरण
पूरी तरह बंद रहेगा एनडीएमसी इलाका: शिखर सम्मेलन के दौरान एनडीएमसी इलाके में पूरी तरह से वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. यहां पर वही वाहन आ-जा सकेंगे, जिनकी ड्यूटी जी 20 शिखर सम्मेलन में लगी है या फिर वह अनिवार्य सप्लाई के काम से जुड़े हैं. यहां मेट्रो से आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन निजी वाहन या सार्वजनिक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है.
एनडीएमसी और नई दिल्ली के इन इलाकों में प्रभावित रहेंगे विभिन्न सेवाएंः कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, आईटीओ, प्रगति मैदान, खान मार्केट, दरियागंज, निजामुद्दीन ईस्ट, राजीव चौक, जनपथ, सरोजनी नगर, साउथ एक्स, आईएनए, आईएनए दिल्ली हाट, किदवई नगर ईस्ट एंड वेस्ट, लोधी कॉलोनी, लक्ष्मीबाई नगर, धौलाकुआं, साउथ कैंपस, एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आसपास का इलाका और लाजपत नगर.
यह भी पढ़ें-G20 Summit: दिल्ली सरकार के स्टाफ को मेडिकल ट्रेनिंग, एम्स ने किया जी20 सम्मेलन के लिए इमरजेंसी रेडी