मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ईमेल के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. सलमान खान के मैनेजर ने बांद्रा थाने में पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. बता दें कि 18 मार्च को सलमान के मैनेजर को धमकी भरा एक ई-मेल मिला था जिसमें लिखा था कि गोल्डी बराड़ को तेरे को सलमान खान से बात करनी है, उसने इंटरव्यू को देख ही लेगा खैर. सलमान खान को मिली यह धमकी कनाडा से अपना गैंग चल रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगी ने दी है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे सलमान को लेकर खुलकर बात की थी. बिश्नोई ने इस इंटरव्यू में कहा था, 'सलमान खान ने काले हिरण को मारकर बिश्नोई समाज का अपमान किया है. जिस दिन उसकी सुरक्षा हटी उसी दिन सलमान को मार दूंगा'. लॉरेंस ने इंटरव्यू में साफ-साफ बोला था कि सिद्धू मूसावाला के बाद अब उसका अगला लक्ष्य सलमान खान है. फिर ई-मेल द्वारा सलमान खान को धमकी मिलना यह साबित करता है कि दबंग खान को जान का खतरा है.
ईमेल द्वारा धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. सलमान के मैनेजर की रिपोर्ट पर बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग पर अभिनेता सलमान खान के कार्यालय में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया है.