मुरादाबादः UPSC की परीक्षा 2021 के परिणाम में 121 रैंक पाकर खुशियां मना रहे उत्तम की खुशी एक दिन बाद ही गम में बदल गयी. क्योंकि उत्तम का यूपीएससी में चयन नहीं हुआ है. क्योंकि उत्तम ने रोल नम्बर का आखिरी नम्बर गलत नोट किया था. जिस रोल नंबर को देखकर उत्तम के परिजन खुशी मना रहे थे, वह सोनीपत की एक लड़की का है. इसके बाद उत्तम ने मीडिया से माफी मांगी है.
30 मई को जब यूपीएससी 2021 का परिणाम आया तो मझोला थाना क्षेत्र की हेडिल कॉलोनी निवासी बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता ट्रांसमीशन के पद पर तैनात नवीन शर्मा के बेटे उत्तम को 121वीं रैंक मिलने की जानकारी मिली. इसके बाद घर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. लेकिन यह खुशी 24 घंटे भी नहीं टिक पाई, जब सोनीपत से उत्तम नाम की लड़की ने उत्तम को जानकारी दी कि आपका चयन नहीं हुआ है, मेरा चयन हुआ है. इसके साथ ही सोनीपत की उत्तम ने दस्तावेज भेजकर पुष्टि की. इसके बाद उत्तम और उनके परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई.
उत्तम का यूपीएससी में रोल नम्बर 3516894 था. लेकिन उत्तम ने 3516891 नोट कर लिया था, जबकि यह रोल नम्बर सोनीपत की रहने वाली लड़की उत्तम का है. उमत्तम ने मंगलवार को अपनी गलती की जानकारी होने के बाद एक पत्र लिखकर मीडिया से माफी मांगी है.
उत्तम ने पत्र में लिखा है कि ' मैं उत्तम अपने दिल की गहराई के बताना चाहता हूं कf मुझे बहुत खेद है कि डायरी में यूपीएससी 2021 परीक्षा का रोल नंबर मेरी गलती से गलत हो गयी थी. जिसकी वजह से मेरे चयन के बारे में गलत सूचना फैल गई थी. कृपया मुझे इस गलती के लिए क्षमा करें.'