हैदराबाद : जगतियाल जिले में सड़क पर अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की गई. तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी मीडिया को दी. यह घटना बीरपुर मंडल में हुई, जब स्थानीय तहसीलदार, एमपीओ और एक पुलिस उप-निरीक्षक समेत अधिकारियों का एक समूह मंडल पंचायत अधिकारी के घर के पास सड़क पर से अतिक्रमण हटाने के लिए गया था. जिस पर हमला करने वाला आरोपी अपनी जमीन होने का दावा कर रहा था. इसी पर कब्जा जमाने के इरादे से उसने पत्थर आदि गिरा रखा था.
पुलिस ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को शिकायत मिली कि एक स्थानीय निवासी ने एक सड़क पर कब्जा कर रखा है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों की एक टीम ने इसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उस जगह का दौरा किया जहां पर उस व्यक्ति ने कब्जा किया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया कि उस व्यक्ति ने कीटनाशक स्प्रेयर के जरिए एमपीओ और एसआई समेत अधिकारियों की टीम पर पेट्रोल छिड़क दिया. उस आदमी ने अचानक एक लाइटर जलाया और कथित तौर पर अधिकारियों को आग लगाने का प्रयास किया. इस घटना में एमपीओ के शरीर पर आग फैल गई. हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी शर्ट निकालकर आग से बचने में कामयाब रहे जबकि अन्य अधिकारियों ने भागकर अपनी जान बचायी.
अधिकारी ने कहा कि घायल एमपीओ को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराय गया है. वह 10 प्रतिशत जल गया और उसकी हालत स्थिर है. घटना का एक वीडियो स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित किया गया जिसमें एक व्यक्ति कुछ लोगों पर पेट्रोल छिड़कता है और अचानक आग की लपटें उठती है. अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार की शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें-Rajasthan- दादी और मां ने नाबालिग को 7 साल पहले जलाकर मारा, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
(पीटीआई)