ETV Bharat / bharat

महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती : वंशज लक्ष्यराज सिंह ने 483 किलो लड्डू का लगाया भोग - महाराणा प्रताप स्मारक समिति सचिव सतीश कुमार शर्मा

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती आज बड़े ही धूमधाम के साथ देश भर में मनाई जा रही है. मेवाड़ में भी महाराणा प्रताप के वंशज ने विशेष पूजा की और 483 किलो लड्डू का भोग भी लगाया.

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती
author img

By

Published : May 22, 2023, 10:41 AM IST

उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती आज सोमवार को बड़े धूमधाम के साथ देशभर में मनाई जा रही है. मेवाड़ में भी महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महाराणा प्रताप की जयंती पर ज्येष्ठ शुल्क तृतीया सोमवार को महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी पर प्रतापी प्रताप की प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना की. समिति अध्यक्ष डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने वेद-शास्त्र मर्मज्ञ पंडितों के दल के साथ वेद मंत्रों से महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ (चेतकारूड़) प्रतिमा का विधिवत पूजन और हवन कर पूर्णाहुति दी.

महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती समारोह

लड्डू का लगा विशेष भोग : महाराणा प्रताप की प्रतिमा को 483 किग्रा लड्डू का भोग लगाया. इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप जन-जन के आदर्श हैं. महाराणा प्रताप का ओजस्वी जीवन आदर्श जीवन मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों की जीवंत पाठशाला रहा है और आगे भी युगों-युगों तक रहेगा. भारत युवाओं का देश है. हमारी युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों को आत्मसात करना होगा. बता दें कि प्रतापी प्रताप के आदर्श जीवन मूल्य और नैतिक कर्तव्य ही आदर्श युवा का निर्माण करते हैं. जब आदर्श युवा मातृभूमि का नेतृत्व करते हैं. तो निश्चिततौर पर उस धरा, उस देश के निवासियों को थाथी प्राप्त होती है. उस धरा (धरती) के गणमान्य नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं.

महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित करने दिनभर प्रताप स्मारक पहुंचे मेवाड़वासी और देसी-विदेशी पर्यटक : विशेष पूजा-अर्चना के बाद प्रताप की चेतकारूढ़ प्रतिमा के समक्ष प्रशासनिक अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों, प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों और आगंतुकों ने पुष्प अर्पित किए. उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया. महाराणा प्रताप स्मारक समिति के सचिव सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी पर हजारों मेवाड़वासियों और देसी-विदेशी पर्यटकों का निशुल्क प्रवेश रहा. जिन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले पुलिस बैंड, आर्मी बैंड, बोहरा बैंड, सिटी पैलेस बैंड, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल बैंड की स्वर लहरियों से स्मारक गूंज उठा. भारतीय सेना की अनूठी शस्त्र प्रदर्शनी देखने को मिली.

पढ़ें दुबई में प्रो कबड्डी में दमखम दिखाएगी भरतपुर की बेटी कल्पना, पति की वजह से थीं सुर्खियों में

उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती आज सोमवार को बड़े धूमधाम के साथ देशभर में मनाई जा रही है. मेवाड़ में भी महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महाराणा प्रताप की जयंती पर ज्येष्ठ शुल्क तृतीया सोमवार को महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी पर प्रतापी प्रताप की प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना की. समिति अध्यक्ष डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने वेद-शास्त्र मर्मज्ञ पंडितों के दल के साथ वेद मंत्रों से महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ (चेतकारूड़) प्रतिमा का विधिवत पूजन और हवन कर पूर्णाहुति दी.

महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती समारोह

लड्डू का लगा विशेष भोग : महाराणा प्रताप की प्रतिमा को 483 किग्रा लड्डू का भोग लगाया. इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप जन-जन के आदर्श हैं. महाराणा प्रताप का ओजस्वी जीवन आदर्श जीवन मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों की जीवंत पाठशाला रहा है और आगे भी युगों-युगों तक रहेगा. भारत युवाओं का देश है. हमारी युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों को आत्मसात करना होगा. बता दें कि प्रतापी प्रताप के आदर्श जीवन मूल्य और नैतिक कर्तव्य ही आदर्श युवा का निर्माण करते हैं. जब आदर्श युवा मातृभूमि का नेतृत्व करते हैं. तो निश्चिततौर पर उस धरा, उस देश के निवासियों को थाथी प्राप्त होती है. उस धरा (धरती) के गणमान्य नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं.

महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित करने दिनभर प्रताप स्मारक पहुंचे मेवाड़वासी और देसी-विदेशी पर्यटक : विशेष पूजा-अर्चना के बाद प्रताप की चेतकारूढ़ प्रतिमा के समक्ष प्रशासनिक अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों, प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों और आगंतुकों ने पुष्प अर्पित किए. उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया. महाराणा प्रताप स्मारक समिति के सचिव सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी पर हजारों मेवाड़वासियों और देसी-विदेशी पर्यटकों का निशुल्क प्रवेश रहा. जिन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले पुलिस बैंड, आर्मी बैंड, बोहरा बैंड, सिटी पैलेस बैंड, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल बैंड की स्वर लहरियों से स्मारक गूंज उठा. भारतीय सेना की अनूठी शस्त्र प्रदर्शनी देखने को मिली.

पढ़ें दुबई में प्रो कबड्डी में दमखम दिखाएगी भरतपुर की बेटी कल्पना, पति की वजह से थीं सुर्खियों में

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.