ETV Bharat / bharat

ओम बिरला शुक्रवार को देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे - 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन

लोकसभा अध्यक्ष भारतीय प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह प्रतिनिधिमंडल 20 से 26 अगस्त 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आगामी 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (65th Commonwealth Parliamentary Conference) में भाग लेगा.

ओम बिरला
ओम बिरला
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 6:35 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 15 जुलाई को संसद भवन परिसर में भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, पीठासीन अधिकारी अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन से संबंधित मुद्दों सहित भारत में विधायी निकायों के कामकाज से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे. इनमें दलबदल विरोधी कानून, विधायिकाओं में व्यवधान, विधायी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी और विधायिकाओं में नियमों और प्रक्रियाओं में एकरूपता जैसे विषय शामिल हैं.

बयान के अनुसार, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष भारतीय प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह प्रतिनिधिमंडल 20 से 26 अगस्त 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आगामी 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (65th Commonwealth Parliamentary Conference) में भाग लेगा. लोकसभा अध्यक्ष सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस सम्मेलन में सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दों, युवाओं और जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में संसद की भूमिका पर चर्चा की जायेगी.

गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कुछ राज्यों में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर दल बदल विरोधी कानून का मुद्दा उठाया जा रहा है.

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 15 जुलाई को संसद भवन परिसर में भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, पीठासीन अधिकारी अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन से संबंधित मुद्दों सहित भारत में विधायी निकायों के कामकाज से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे. इनमें दलबदल विरोधी कानून, विधायिकाओं में व्यवधान, विधायी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी और विधायिकाओं में नियमों और प्रक्रियाओं में एकरूपता जैसे विषय शामिल हैं.

बयान के अनुसार, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष भारतीय प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह प्रतिनिधिमंडल 20 से 26 अगस्त 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आगामी 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (65th Commonwealth Parliamentary Conference) में भाग लेगा. लोकसभा अध्यक्ष सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस सम्मेलन में सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दों, युवाओं और जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में संसद की भूमिका पर चर्चा की जायेगी.

गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कुछ राज्यों में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर दल बदल विरोधी कानून का मुद्दा उठाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.