ETV Bharat / bharat

राजस्थान: सेना में लांस नायक ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत - 182 मीडियम रेजिमेंट

राजस्थान के अलवर के जय पलटन छावनी कैंट में बुधवार को पुलिस को एक सैन्य जवान के आत्महत्या करने की सूचना मिली. इस पर अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो (Army jawan suicide in Alwar) गई. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Lance Naik shot himself with a service rifle
Lance Naik shot himself with a service rifle
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 7:40 AM IST

अलवर. जय पलटन छावनी कैंट एरिया में तैनात नागौर के बूढ़ाजोधा थांवला क्षेत्र के रहने वाले लांस नायक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो (army jawan ends life committing suicide in alwar) गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

एक दिन पहले छुट्टी से लौटा था जवान: अरावली विहार एसएचओ जहीर अब्बास ने बताया कि सुरेंद्र 182 मीडियम रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर तैनात था. 27 साल के सुरेंद्र की डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी. वह एक दिन पहले ही छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था. ढाई माह के लिए इनकी बटालियन अलवर के जय पलटन में आई थी. 2 से 3 दिनों में अलवर से पूरी बटालियन दूसरी जगह जानी थी. उससे पहले ही सुरेंद्र ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. उसने गर्दन में नीचे की तरफ से गोली चलाई. यह गोली सर के ऊपर से पार हो गई.

Lance Naik shot himself with a service rifle

पढ़ें: Ajmer: नसीराबाद में सेना के जवान ने सर्विस राइफल चलाकर की सुसाइड

आत्महत्या का कारण?: पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है. आत्महत्या से पहले भी सुरेंद्र पत्नी से फोन पर बात कर रहा था. विवाद में उसने खुद का व पत्नी का फोन तोड़ दिया था. हालांकि किस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है. परिवार के सदस्य ने बताया कि घर में सुरेंद्र अकेला कमाने वाला था. पूरा परिवार इस पर निर्भर था. सुरेंद्र के दो भाई हैं. इनमें एक मजदूरी करता है व दूसरा बकरी चराने का काम करता है. ऐसे में घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. घर में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है.

अलवर. जय पलटन छावनी कैंट एरिया में तैनात नागौर के बूढ़ाजोधा थांवला क्षेत्र के रहने वाले लांस नायक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो (army jawan ends life committing suicide in alwar) गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

एक दिन पहले छुट्टी से लौटा था जवान: अरावली विहार एसएचओ जहीर अब्बास ने बताया कि सुरेंद्र 182 मीडियम रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर तैनात था. 27 साल के सुरेंद्र की डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी. वह एक दिन पहले ही छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था. ढाई माह के लिए इनकी बटालियन अलवर के जय पलटन में आई थी. 2 से 3 दिनों में अलवर से पूरी बटालियन दूसरी जगह जानी थी. उससे पहले ही सुरेंद्र ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. उसने गर्दन में नीचे की तरफ से गोली चलाई. यह गोली सर के ऊपर से पार हो गई.

Lance Naik shot himself with a service rifle

पढ़ें: Ajmer: नसीराबाद में सेना के जवान ने सर्विस राइफल चलाकर की सुसाइड

आत्महत्या का कारण?: पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है. आत्महत्या से पहले भी सुरेंद्र पत्नी से फोन पर बात कर रहा था. विवाद में उसने खुद का व पत्नी का फोन तोड़ दिया था. हालांकि किस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है. परिवार के सदस्य ने बताया कि घर में सुरेंद्र अकेला कमाने वाला था. पूरा परिवार इस पर निर्भर था. सुरेंद्र के दो भाई हैं. इनमें एक मजदूरी करता है व दूसरा बकरी चराने का काम करता है. ऐसे में घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. घर में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.