बेलगावी : कर्नाटक में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक व्यक्ति के गले में फंसी भगवान कृष्ण की मूर्ति (Krishna idol) को बाहर निकाला. दरअसल भक्त ने गलती से लड्डू गोपाल की मूर्ति निगल ली थी. मूर्ति का बायां पैर उसकी भोजन नली में फंस गया था. बेलगावी के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति प्रति दिन लड्डू गोपाल की पूजा करते थे. इसी दौरान एक दिन वह गलती से प्रसाद (पंचामृत) के बीच रखे लड्डू गोपाल निगल गए (swallowed Krishna idol along with holy water). उन्हें इसका पता भी नहीं चला. उनके गले में दर्द हुआ और सूजन आई तो डॉक्टरों के पास पहुंचे.
![dd](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-bgm-03-23-kle-hospital-operation-7201786_23062022165210_2306f_1655983330_178_2306newsroom_1655994753_547.jpg)
डॉक्टर ने एक्स-रे कराया तो पता चला कि गले में कृष्ण की मूर्ति अटकी हुई है. उन्हें आगे के इलाज के लिए बेलगावी के केएलईएस डॉ. प्रभाकर कोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के माध्यम से पुष्टि की कि कृष्ण की मूर्ति का बायां पैर व्यक्ति की भोजन नली में फंस गया है. इसके बाद उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई. ईएनटी विभाग की डॉक्टर प्रीति हजारे, डॉ. विनीता मेदागुड्डामाथा, डॉ. चैतन्य कामथ की टीम ने सर्जरी कर कृष्ण की मूर्ति को गले से हटा दिया.
![ऑपरेशन कर निकाली मूर्ति](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-bgm-03-23-kle-hospital-operation-7201786_23062022165210_2306f_1655983330_938_2306newsroom_1655994753_744.jpg)
पढ़ें- मरीज के पेट से निकला कांच का गिलास, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान