झालावाड़. जिला स्पेशल टीम ने शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 1 किलो 250 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में सवा करोड़ आंकी जा रही है. पुलिस तस्करों से मामले में पूछताछ कर और भी जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है.
मामले का खुलासा करते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले में बढ़ रहे मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओऱ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम तथा घाटोली थाना पुलिस को कुछ दिनों से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी और तस्करों को लेकर इनपुट मिल रहे थे.
पढ़ें. Bharatpur Theft Case : डीजे की दुकान में लगाई सेंध, चुरा ले गए 1.80 लाख की चार मशीनें
इस पर घाटोली थानाधिकारी मोहम्मद इब्राहिम और झालावाड़ डीएसटी ने संयुक्त रूप से घाटोली थाना क्षेत्र के कंवरपुरा घाटी इलाके में नाकेबंदी कर रखी थी. उसी दौरान चुरेलिया की ओर से एक लग्जरी कार आती नजर आई जो पुलिस जाप्ता देखकर वापस लौटने लगी. संदेह होने पर पुलिस ने कार को घेर लिया तो उसमें तीन युवक मौजूद थे. पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल 1 किलो 250 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
एसपी रिचा तोमर ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है. बहरहाल घाटोली थाना पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जप्त कर लिया है. आरोपी आशिक खान मुसलमान निवासी पोली थाना क्षेत्र अकलेरा, इमरान उर्फ बंटी निवासी नई बस्ती अकलेरा तथा रामलाल तंवर निवासी महुआखोह थाना अकलेरा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह मादक पदार्थ वे कहां से लाए थे और किसे डिलीवर करने जा रहे थे. झालावाड़ पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क के बड़े खुलासे की उम्मीद है.