ETV Bharat / bharat

JEE Mains Result: मजदूर के बेटे ने JEE मेंस में किया कमाल, दीपक प्रजापति ने 99.93 % लाकर पिता का नाम किया रोशन

देवास के रहने वाले दीपक प्रजापति ने जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने जेईई में 99.93 पर्सेंटाइल लाकर पिता का नाम रोशन किया. (Deepak Prajapati bringing 99 in Jee Mains)

Laborer son did wonders in JEE Mains
जेईई मेन्स में मजदूर बेटे ने किया कमाल
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:35 PM IST

देवास। गरीब घर से नाता रखने वाले दीपक प्रजापति (Deepak Prajapati Success Story) ने जेईई के पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है. उन्होंने 99.93 पर्सेंटाइल हासिल किया है. देवास के रहने वाले दीपक प्रजापति के पिता राम प्रजापति वेल्डिंग का काम करते हैं. विकास नगर में एक कमरे में उनका पूरा परिवार रहता है. (JEE Mains Result) यह कमाल करने वाले दीपक प्रजापति के पास अब तक की पैड वाला मोबाइल फोन रहा है. दीपक एक गरीब परिवार से नाता रखते हैं और उनके पिता मध्य प्रदेश के देवास में वेल्डिंग का काम करते हैं. दीपक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला है, मगर पिता नौकरी की तलाश में देवास आ गए थे, उन्हें एक कंपनी में जॉब भी मिला. उसके बाद परिवार के सामने समस्याएं आई, क्योंकि पिता की नौकरी छूट गई थी उसके बाद उन्होंने कई जगह काम किया.

  • देवास मेरे भांजे श्री दीपक प्रजापति को 99.93 परसेंटाइल के साथ #JEEMains2022 परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने हेतु हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

    आपने दिखा दिया है कि मन में चाह हो तो राह बनती ही है। आपकी इस उपलब्धि से मध्यप्रदेश गौरवान्वित है। pic.twitter.com/2VDJmSHUbH

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिता का नाम किया रोशन: दीपक प्रजापति ने कक्षा दूसरी से अपनी पढ़ाई शुरू की, उनके घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं थी. परिवार भी उनकी मदद करने में असमर्थ था. बावजूद इसके दीपक ने जिस तरह से कामयाबी हासिल की वे लोगों के लिए प्रेरणा है. दीपक ने सरकारी स्कूल से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद यह मुकाम हासिल किया. बेटे की लगन देखकर पिता उसे पढ़ने के लिए रिश्तेदारों से उधार लेकर इंदौर कोचिंग में भेजा और आज उनके बेटे ने उनका नाम रोशन कर दिया. (Deepak Prajapati bringing 99 in Jee Mains)

CM शिवराज ने की सराहना: दीपक प्रजापति की सफलता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बधाई दी और लिखा है, आपने दिखा दिया है कि मन में चाह हो तो राह बनती ही है, आपकी इस उपलब्धि से मध्य प्रदेश गौरवान्वित है।

दीपक ने आठवीं तक की पढ़ाई अपने घर के पास के ही एक स्कूल में की और आर्थिक दिक्कतों के चलते उसे नवमीं और दशमीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल में करनी पड़ी, मगर 11वीं और 12वीं की पढ़ाई उसने प्राइवेट स्कूल में की, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उसने 92.6 फीसदी अंक हासिल किए. दीपक बताता है कि पारिवारिक आर्थिक समस्या उसके सामने सबसे बड़ी है, यही कारण है कि वह इसे दूर करना चाहता है, जहां वह रहता है वहां के एक छात्र आईआईटी इंदौर में पढ़ते हैं. काफी समय तक तो दीपक इंजीनियरिंग के बारे में भी नहीं जानता था, उसके बाद ही उसने इंजीनियर बनने का विचार बनाया.

JEE MP Topper: इंदौर के सम्यक जैन ने लहराया परचम, 99.995% लाकर बने प्रदेश टॉपर

जेईई मेन में 99.93% अंक किया हासिल: पैसे की तंगी के कारण दीपक को पढ़ाई में शुरू में कुछ दिक्कतें आईं. 11वीं से दीपक ने घर पर ही जेईई के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. उसकी लगन देखकर पिता राम प्रजापति ने रिश्तेदारों से आर्थिक मदद ली और दीपक को बेहतर शिक्षा के लिए इंदौर भेज दिया. वहां 9 महीने इंदौर में पढ़ाई करने के बाद दीपक ने जेईई मेन में 99.93% अंक हासिल किए. दीपक बताता है कि जेई की तैयारी के लिए वह इंदौर में पढ़ाई करने आ गया और यहां एक कोचिंग क्लास में दाखिला दिलाने में उसकी मौसी ने मदद की. पारिवारिक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर में टीवी भी नहीं है और वह खुद की पैड वाला फोन चलाता है. लेकिन उसने निरंतर पढ़ाई 10 से 12 घंटे तक जारी रखी, वह जब क्लास में जाता था तो एक घंटे पहले पहुंचता था और एक घंटे बाद लौटता था. उसका कानपुर के IIT में पढ़ने का सपना है जिसे वह पूरा करेगा.

देवास। गरीब घर से नाता रखने वाले दीपक प्रजापति (Deepak Prajapati Success Story) ने जेईई के पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है. उन्होंने 99.93 पर्सेंटाइल हासिल किया है. देवास के रहने वाले दीपक प्रजापति के पिता राम प्रजापति वेल्डिंग का काम करते हैं. विकास नगर में एक कमरे में उनका पूरा परिवार रहता है. (JEE Mains Result) यह कमाल करने वाले दीपक प्रजापति के पास अब तक की पैड वाला मोबाइल फोन रहा है. दीपक एक गरीब परिवार से नाता रखते हैं और उनके पिता मध्य प्रदेश के देवास में वेल्डिंग का काम करते हैं. दीपक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला है, मगर पिता नौकरी की तलाश में देवास आ गए थे, उन्हें एक कंपनी में जॉब भी मिला. उसके बाद परिवार के सामने समस्याएं आई, क्योंकि पिता की नौकरी छूट गई थी उसके बाद उन्होंने कई जगह काम किया.

  • देवास मेरे भांजे श्री दीपक प्रजापति को 99.93 परसेंटाइल के साथ #JEEMains2022 परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने हेतु हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

    आपने दिखा दिया है कि मन में चाह हो तो राह बनती ही है। आपकी इस उपलब्धि से मध्यप्रदेश गौरवान्वित है। pic.twitter.com/2VDJmSHUbH

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिता का नाम किया रोशन: दीपक प्रजापति ने कक्षा दूसरी से अपनी पढ़ाई शुरू की, उनके घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं थी. परिवार भी उनकी मदद करने में असमर्थ था. बावजूद इसके दीपक ने जिस तरह से कामयाबी हासिल की वे लोगों के लिए प्रेरणा है. दीपक ने सरकारी स्कूल से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद यह मुकाम हासिल किया. बेटे की लगन देखकर पिता उसे पढ़ने के लिए रिश्तेदारों से उधार लेकर इंदौर कोचिंग में भेजा और आज उनके बेटे ने उनका नाम रोशन कर दिया. (Deepak Prajapati bringing 99 in Jee Mains)

CM शिवराज ने की सराहना: दीपक प्रजापति की सफलता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बधाई दी और लिखा है, आपने दिखा दिया है कि मन में चाह हो तो राह बनती ही है, आपकी इस उपलब्धि से मध्य प्रदेश गौरवान्वित है।

दीपक ने आठवीं तक की पढ़ाई अपने घर के पास के ही एक स्कूल में की और आर्थिक दिक्कतों के चलते उसे नवमीं और दशमीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल में करनी पड़ी, मगर 11वीं और 12वीं की पढ़ाई उसने प्राइवेट स्कूल में की, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उसने 92.6 फीसदी अंक हासिल किए. दीपक बताता है कि पारिवारिक आर्थिक समस्या उसके सामने सबसे बड़ी है, यही कारण है कि वह इसे दूर करना चाहता है, जहां वह रहता है वहां के एक छात्र आईआईटी इंदौर में पढ़ते हैं. काफी समय तक तो दीपक इंजीनियरिंग के बारे में भी नहीं जानता था, उसके बाद ही उसने इंजीनियर बनने का विचार बनाया.

JEE MP Topper: इंदौर के सम्यक जैन ने लहराया परचम, 99.995% लाकर बने प्रदेश टॉपर

जेईई मेन में 99.93% अंक किया हासिल: पैसे की तंगी के कारण दीपक को पढ़ाई में शुरू में कुछ दिक्कतें आईं. 11वीं से दीपक ने घर पर ही जेईई के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. उसकी लगन देखकर पिता राम प्रजापति ने रिश्तेदारों से आर्थिक मदद ली और दीपक को बेहतर शिक्षा के लिए इंदौर भेज दिया. वहां 9 महीने इंदौर में पढ़ाई करने के बाद दीपक ने जेईई मेन में 99.93% अंक हासिल किए. दीपक बताता है कि जेई की तैयारी के लिए वह इंदौर में पढ़ाई करने आ गया और यहां एक कोचिंग क्लास में दाखिला दिलाने में उसकी मौसी ने मदद की. पारिवारिक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर में टीवी भी नहीं है और वह खुद की पैड वाला फोन चलाता है. लेकिन उसने निरंतर पढ़ाई 10 से 12 घंटे तक जारी रखी, वह जब क्लास में जाता था तो एक घंटे पहले पहुंचता था और एक घंटे बाद लौटता था. उसका कानपुर के IIT में पढ़ने का सपना है जिसे वह पूरा करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.