नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई (13 मई) हो चुकी है. सगाई में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ ही राजनीतिक जगत के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. सगाई में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी पहुंचे थे, उनके कपूरथला हाउस पहुंचने पर विवाद खड़ा हो गया है. जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जहां सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. वहीं, अब अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
बता दें कि कपूरथला हाउस में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की मौजूदगी पर सवाल उठ रहा है. गौरतलब है कि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्विटर पर कई बार विवाद हो चुका है. कुछ दिनों पहले वारिस पंजाब प्रमुख अमृतपाल सिंह विवाद के दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह का एक ट्वीट, जो सीएम भगवंत मान के लिए था, उसे हटा दिया गया था. इसके बाद जब ज्ञानी हरप्रीत सिंह दिल्ली के कपूरथला हाउस पहुंचे तो उनकी मौजूदगी पर सवाल उठने लगे और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इसके साथ ही जत्थेदारों की दिल्ली में मौजूदगी पर तमाम धार्मिक और राजनीतिक नेता सवाल उठा रहे हैं.
आगे बता दें कि जत्थेदार आप सरकार के खिलाफ अक्सर बयानबाजी करते रहे हैं. ऐसे में राघव चड्ढा की सगाई में पहुंचकर उन्होंने सबको चौंका दिया है. इस पर विरसा सिंह वल्टोहा ने भी ट्वीट कर आपत्ति जताई है. इसके साथ ही कुछ सिख संगठनों ने भी आपत्ति जताई है. अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कहा 'आदरणीय जत्थेदार साहब! मेरे जैसे विनम्र सिख को आज बहुत दुख पहुंचा है', देश के भगवान.' जानकारी के अनुसार सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई की रस्म ज्ञानी हरप्रीत सिंह की देखरेख में संपन्न हुई.
यह भी पढ़ें: Raghav-Parineeti Engagement: राघव-परिणीति की सगाई में चिदंबरम से लेकर केजरीवाल तक कई दिग्गज पहुंचे