ETV Bharat / bharat

कश्मीर घाटी में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ी, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद - कश्मीर घाटी में बारिश और बर्फबारी

कश्मीर घाटी में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड बढ़ जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है. वहीं बर्फबारी की वजह से दूसरे दिन भी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा. इससे वाहनों की कतार लग गई. पढ़िए पूरी खबर...

snowfall in kashmir valley
कश्मीर घाटी में बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 8:25 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी होने के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई और ज्यादातर स्थानों पर यह जमाव बिंदु से ऊपर रहा. वहीं बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा. दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के मध्य व ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई. उन्होंने कहा उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज में पांच इंच, कुपवाड़ा के केरन एवं माछिल में तीन-तीन इंच, सिंथन दर्रे में चार इंच और मुगल रोड इलाके में चार इंच बर्फबारी हुई.

कश्मीर घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा. श्रीगनर में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 1.2 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में 2.3 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में 1.3 डिग्री सेल्यिसस रहा. गुलमर्ग घाटी का एकमात्र स्थान रहा, जहां रात का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर घाटी में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार सुबह से ही मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी फिर से शुरू हो जाने से ही ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है. मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी, जिसके मुताबिक कश्मीर घाटी के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है.

घाटी के कुछ मैदानी इलाकों में शुक्रवार शाम से हल्की बारिश जारी है, जबकि शोपियां के पहाड़ी जिले में ताजा बर्फबारी शुरू हो गई है. शोपियां जिले के हेरापुरा और इससे सटे पहाड़ी इलाकों में हिमपात शुरू हो गया है. लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन लिए हैं और गर्म करने वाले उपकरणों खासकर कंगारियों का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. शोपियां जिले के हरपुरा पीर की गली, सिख सराय, लाल गुलाम और मुगल सराय समेत पहाड़ी इलाकों में भी ताजा हिमपात जारी है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश जारी है.

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद : ताजा हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग लगातार दूसरे दिन बंद रहा. बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी को लद्दाख यूटी से जोड़ने वाला 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जानकारी के मुताबिक गांदरबल के सोना मार्ग, जोजिला, गगन गिर, कलनगुंड में भारी हिमपात जारी है, इससे सोना मार्ग मार्ग पर फिसलन के कारण छोटे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.

सूत्रों ने बताया कि बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन के कारण खासकर जोजिला दर्रे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है. इससे कई वाहन राजमार्ग के दोनों ओर फंसे हुए थे. यातायात पुलिस ने बताया कि जोजिला दर्रे पर मिनी मुर्ग से बर्फ हटाने का काम चल रहा था, लेकिन फिर से बर्फबारी शुरू होने के कारण काम रोक दिया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, 'जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जारी है, हालांकि ताजा बर्फबारी के कारण मुगल रोड और श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है.'

ये भी पढ़ें - पश्चिमी विक्षोभ: जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों के प्रभावित होने की संभावना

श्रीनगर : कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी होने के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई और ज्यादातर स्थानों पर यह जमाव बिंदु से ऊपर रहा. वहीं बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा. दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के मध्य व ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई. उन्होंने कहा उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज में पांच इंच, कुपवाड़ा के केरन एवं माछिल में तीन-तीन इंच, सिंथन दर्रे में चार इंच और मुगल रोड इलाके में चार इंच बर्फबारी हुई.

कश्मीर घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा. श्रीगनर में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 1.2 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में 2.3 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में 1.3 डिग्री सेल्यिसस रहा. गुलमर्ग घाटी का एकमात्र स्थान रहा, जहां रात का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर घाटी में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार सुबह से ही मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी फिर से शुरू हो जाने से ही ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है. मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी, जिसके मुताबिक कश्मीर घाटी के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है.

घाटी के कुछ मैदानी इलाकों में शुक्रवार शाम से हल्की बारिश जारी है, जबकि शोपियां के पहाड़ी जिले में ताजा बर्फबारी शुरू हो गई है. शोपियां जिले के हेरापुरा और इससे सटे पहाड़ी इलाकों में हिमपात शुरू हो गया है. लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन लिए हैं और गर्म करने वाले उपकरणों खासकर कंगारियों का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. शोपियां जिले के हरपुरा पीर की गली, सिख सराय, लाल गुलाम और मुगल सराय समेत पहाड़ी इलाकों में भी ताजा हिमपात जारी है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश जारी है.

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद : ताजा हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग लगातार दूसरे दिन बंद रहा. बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी को लद्दाख यूटी से जोड़ने वाला 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जानकारी के मुताबिक गांदरबल के सोना मार्ग, जोजिला, गगन गिर, कलनगुंड में भारी हिमपात जारी है, इससे सोना मार्ग मार्ग पर फिसलन के कारण छोटे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.

सूत्रों ने बताया कि बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन के कारण खासकर जोजिला दर्रे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है. इससे कई वाहन राजमार्ग के दोनों ओर फंसे हुए थे. यातायात पुलिस ने बताया कि जोजिला दर्रे पर मिनी मुर्ग से बर्फ हटाने का काम चल रहा था, लेकिन फिर से बर्फबारी शुरू होने के कारण काम रोक दिया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, 'जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जारी है, हालांकि ताजा बर्फबारी के कारण मुगल रोड और श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है.'

ये भी पढ़ें - पश्चिमी विक्षोभ: जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों के प्रभावित होने की संभावना

Last Updated : Dec 10, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.