जोधपुर. ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कनाडा दूसरा पाकिस्तान बन गया है. कनाडा पूरी दुनिया के अंदर नार्को टेररिज्म का अड्डा बन गया है. वहां खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सरकार खालिस्तानियों के सपोर्ट से बनी है, इसलिए उनका सहयोग कर रही है. जबकि भारत सरकार की एनआईए आतंकवादियों की सूची उनको सौंप चुकी है, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
भारत सरकार मुंह तोड़ जवाब दे: बिट्टा ने कहा कि कनाडा में हमारे देश और शहीदों का अपमान किया जाता है. खालिस्तान सिखों की परंपरा नहीं है. गुरु महाराज ने इस कौम को मजलूमों को बचाने के लिए बनाया था, लेकिन वो इसे बदनाम कर रहे हैं. अगर उनको खालिस्तान बनाना है, तो कनाडा में ही बनाएं. अगर वहां जगह नहीं मिल रही है तो पाकिस्तान के लाहौर में जाकर बनाएं, जो पंजाब का ही हिस्सा है. कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को भारत सरकार को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.
आम जनता को विरोध करना होगा : बिट्टा ने कहा कि हमने कनाडा के पीएम को भारत में मान सम्मान दिया और वो आरोप लगाते हैं कि आतंकवादी की मौत में भारतीय एजेंसी का हाथ है. ऐसे हालात बन गए हैं कि वहां पढ़ने वाले और जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि खालिस्तान समर्थक हिन्दुओं पर हमले कर रहे हैं. कनाडा भारत में खालिस्तान बनाने के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों को समर्थन देकर भारत की अस्मिता और अखंडता से खिलवाड़ कर रहा है. भारत सरकार को चुप नहीं रहना चाहिए. वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रयास करने होंगे. आम जनता को विरोध करना होगा, जिससे सरकार को ताकत मिलेगी और वो खालिस्तान और उनको समर्थन देने वाले देशों को मुंह तोड़ जवाब देंगे.