ETV Bharat / bharat

त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS अधिकारी भेजे गए लद्दाख, पत्नी का अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर - त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS अधिकारी

राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को लद्दाख भेज दिया गया है. जबकि उनकी IAS पत्नी का अरुणाचल प्रदेश तबादला कर दिया गया है. दोनों 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं.

त्यागराज स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की जगह बनाई हुई है.
त्यागराज स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की जगह बनाई हुई है.
author img

By

Published : May 26, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को लद्दाख भेज दिया गया है. जबकि उनकी पत्नी का अरुणाचल प्रदेश तबादला कर दिया गया है. दोनों 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं.

संजीव खिरवार 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बिल्कुल गलत बताया था. हालांकि उन्होंने इस बात को माना था कि वह कभी-कभी अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में वॉक के लिए ले जाते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि एथलीट की प्रैक्टिस पर इसका कोई असर पड़ता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते हफ्ते में 3 दिन संजीव खिरवार को अपने पालतू डॉग के साथ स्टेडियम में वॉक करते हुए देखा गया. इससे पहले शाम 6:30 बजे गार्ड सीटी बजाते हुए मैदान खाली कराते हुए भी दिखाई दिए. गौरतलब है कि त्यागराज स्टेडियम को 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाया गया था. इस पूरे स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की जगह बनाई हुई है.

त्यागराज स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की जगह बनाई हुई है.
त्यागराज स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की जगह बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें- अब कुत्ते नहीं टहला सकेंगे IAS अधिकारी, खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुला रहेगा त्यागराज स्टेडियम

वहीं इस सब से परेशान होकर कई एथलिट ने अपने ट्रेनिंग के मद्देनजर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू में अपना ट्रांसफर भी करवा लिया है. खिलाड़ियों ने इसके पीछे कारण दिया है कि उन्हें त्यागराज स्टेडियम में पर्याप्त समय नहीं मिलता और 7:00 बजे स्टेडियम से जाने को बोल दिया जाता है. इस सबके बीच त्यागराज स्टेडियम के इस पूरे मामले के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आदेश दिए हैं कि दिल्ली के अंदर सभी स्टेडियम अब रात 10:00 बजे तक खुले रहेंगे यानी कि खिलाड़ी रात को 10 बजे तक अभ्यास कर सकेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को लद्दाख भेज दिया गया है. जबकि उनकी पत्नी का अरुणाचल प्रदेश तबादला कर दिया गया है. दोनों 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं.

संजीव खिरवार 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बिल्कुल गलत बताया था. हालांकि उन्होंने इस बात को माना था कि वह कभी-कभी अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में वॉक के लिए ले जाते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि एथलीट की प्रैक्टिस पर इसका कोई असर पड़ता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते हफ्ते में 3 दिन संजीव खिरवार को अपने पालतू डॉग के साथ स्टेडियम में वॉक करते हुए देखा गया. इससे पहले शाम 6:30 बजे गार्ड सीटी बजाते हुए मैदान खाली कराते हुए भी दिखाई दिए. गौरतलब है कि त्यागराज स्टेडियम को 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाया गया था. इस पूरे स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की जगह बनाई हुई है.

त्यागराज स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की जगह बनाई हुई है.
त्यागराज स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की जगह बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें- अब कुत्ते नहीं टहला सकेंगे IAS अधिकारी, खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुला रहेगा त्यागराज स्टेडियम

वहीं इस सब से परेशान होकर कई एथलिट ने अपने ट्रेनिंग के मद्देनजर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू में अपना ट्रांसफर भी करवा लिया है. खिलाड़ियों ने इसके पीछे कारण दिया है कि उन्हें त्यागराज स्टेडियम में पर्याप्त समय नहीं मिलता और 7:00 बजे स्टेडियम से जाने को बोल दिया जाता है. इस सबके बीच त्यागराज स्टेडियम के इस पूरे मामले के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आदेश दिए हैं कि दिल्ली के अंदर सभी स्टेडियम अब रात 10:00 बजे तक खुले रहेंगे यानी कि खिलाड़ी रात को 10 बजे तक अभ्यास कर सकेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.