ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश): अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक सैन्यकर्मी की तलाश जारी है. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा चार सैन्यकर्मियों के शव चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल से बरामद किये गये. प्रवक्ता ने कहा कि हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल सका है.
एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) डब्ल्यूएसआई पर दो पायलट समेत पांच सैन्यकर्मी नियमित उड़ान के तहत सवार थे. अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय टूटिंग से 25 किलोमीटर दूर मिगिंग के पास सिंगिंग में पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई. सेना के हेलीकॉप्टर को एचएएल रुद्र के नाम से भी जाना जाता है, जिसने निचले सियांग जिले के लिकाबाली से उड़ान भरी थी. एचएएल रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलीकॉप्टर है.
तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने कहा कि 'हेलीकॉप्टर में पांच सैन्यकर्मी सवार थे, जिनमें से चार के शव बरामद किये गये हैं. एक अन्य सैन्यकर्मी की तलाश जारी है.' उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया था, जिसमें एमआई-17 और दो एएलएचए शामिल थे. अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने कहा कि जिला पुलिस ने खोज व बचाव अभियान के लिए अपनी टीम घटनास्थल पर भेजी.
पढ़ें: पाक सेना की नई चाल, 'व्हाट्सएप आतंक'
इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है. इस सीमावर्ती प्रदेश से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने घटना पर दुख व्यक्त किया. रीजीजू ने ट्वीट किया कि 'ऊपरी सियांग जिले में भारतीय सेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होना एक परेशान करने वाली खबर है. मेरी गहरी शोक संवेदना.' पांच अक्टूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी. मार्च में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक और चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में भी पायलट की मौत हो गई थी.
(पीटीआई-भाषा)