आगरा: अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के एसी कोच में अटेंडेंट ने सफर कर रही युवती से छेड़छाड़ की. युवती एयर होस्टेस की परीक्षा देने जा रही थी. लेकिन, उसकी सीट कंफर्म नहीं थी. आरोपी ने युवती को सीट कंफर्म का आश्वासन दिया था और फिर उसके साथ मदद के नाम पर खिनौनी हरकत की. जब युवती ने ट्वीट किया तो आगरा जीआरपी ने आरोपी कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया. रेलवे ने आरोपी कोच अटेंडेंट की संविदा खत्म कर दी है. एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी एक युवती ने जयपुर में मुकदमा दर्ज कराया था और ट्वीट भी किया था. इस पर आरोपी कोच अटेंडेंट दीपक कुमार को शनिवार को जीआरपी आगरा फोर्ट ने प्लेटफार्म नंबर एक से गिरफ्तार कर लिया.
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि युवती एयर होस्टेज की परीक्षा देने जयपुर गई थी. 29 दिसंबर की रात युवती अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस से हुगली जा रही थी. युवती एसी कोच बी-3 में सफर कर रही थी. लेकिन, उसकी सीट कंफर्म नहीं थी. इस पर कोच अटेंडेंट दीपक कुमार ने उसे सीट कंफर्म का आश्वासन दिया. आगरा फोर्ट स्टेशन से निकलते ही दीपक ने युवती से छेड़छाड़ शुरू की. युवती कानपुर सेंट्रल में उतर गई और घटना की जानकारी जयपुर निवासी दोस्त को दी और फिर जयपुर पहुंचकर कोच अटेंडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
ट्वीट से हरकत में आई जीआरपी
बता दें कि युवती ने आरोपी कोच अटेंडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही अपने साथ खिनौनी हरकत को लेकर ट्वीट किया. इससे जीआरपी और रेलवे में खलबली मच गई. ट्वीट से जीआरपी जयपुर और जीआरपी आगरा हरकत में आई. आगरा फोर्ट जीआरपी ने जयपुर जीआरपी थाने में संपर्क किया. एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने टीमें गठित कीं. जीआरपी ने आरोपी दीपक कुमार को शनिवार को कोटा पैसेंजर से आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने पहुंचे दारोगा जी को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर यूं उतारा इश्क का भूत