ETV Bharat / bharat

Accident in Rajasthan : ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले - ETV Bharat Rajasthan News

भीलवाड़ा जिले में नेशनल हाईवे नंबर 79 पर एक ट्रक और ट्रेल के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग से दोनों चालक जिंदा जल गए.

Fierce Road Accident in Bhilwara Rajasthan
ट्रक व ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:24 PM IST

ट्रक व ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले

भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले से गुजर रही नेशनल हाईवे नंबर 79 पर सुपर मील चौराहे के निकट गुरुवार को ट्रक व ट्रेलर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. घटना में दोनों वाहनों के चालक जिंदा जल गए. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. साथ ही 5 दमकलों के जरिए आग पर काबू पाया जा सका.

गुलाबपुरा थाना अधिकारी गजराज चौधरी ने कहा कि थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर सुपर मील के निकट अजमेर की तरफ एक ट्रक आ रहा था. वहीं, भीलवाड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आने के काररण ट्रेलर गलत दिशा में चला गया. इसके कारण दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत होने के साथ ही दोनों वाहनों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से ट्रेलर व ट्रक चालक जिंदा जल गए. हादसे की सूचना पर गुलाबपुरा थाना अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे. साथ ही अग्निशमन यंत्र मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, आरएसडब्ल्यूएम, गुलाबपुरा नगर पालिका सहित भीलवाड़ा से आए दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें : Accident in Rajasthan: बाड़मेर में दो ट्रेलरों के बीच भिड़ंत, तीन जिंदा जले

पुलिस जुटी जांच मेंः गुलाबपुरा थाना अधिकारी गजराज चौधरी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि ट्रक व ट्रेलर में कितने लोग सवार थे. यह थोड़ी देर में स्पष्ट हो पाएगा. अभी दो लोगों के जिंदा जलने की जानकारी मिली है. वहीं, घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू कराया.

ट्रक व ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले

भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले से गुजर रही नेशनल हाईवे नंबर 79 पर सुपर मील चौराहे के निकट गुरुवार को ट्रक व ट्रेलर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. घटना में दोनों वाहनों के चालक जिंदा जल गए. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. साथ ही 5 दमकलों के जरिए आग पर काबू पाया जा सका.

गुलाबपुरा थाना अधिकारी गजराज चौधरी ने कहा कि थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर सुपर मील के निकट अजमेर की तरफ एक ट्रक आ रहा था. वहीं, भीलवाड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आने के काररण ट्रेलर गलत दिशा में चला गया. इसके कारण दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत होने के साथ ही दोनों वाहनों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से ट्रेलर व ट्रक चालक जिंदा जल गए. हादसे की सूचना पर गुलाबपुरा थाना अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे. साथ ही अग्निशमन यंत्र मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, आरएसडब्ल्यूएम, गुलाबपुरा नगर पालिका सहित भीलवाड़ा से आए दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें : Accident in Rajasthan: बाड़मेर में दो ट्रेलरों के बीच भिड़ंत, तीन जिंदा जले

पुलिस जुटी जांच मेंः गुलाबपुरा थाना अधिकारी गजराज चौधरी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि ट्रक व ट्रेलर में कितने लोग सवार थे. यह थोड़ी देर में स्पष्ट हो पाएगा. अभी दो लोगों के जिंदा जलने की जानकारी मिली है. वहीं, घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.