ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन : 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटे टिकैत, कही ये बड़ी बात - 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड

बीते 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बावजूद 15 अगस्त को भी ट्रैक्टर परेड की तैयारियां की जा रही हैं. अलग-अलग क्षेत्रों से ट्रैक्टरों क जत्था धरनास्थल पहुंचने लगा है और किसान नेताओं के बयान तल्ख होते जा रहे हैं. इस पर सरकार की प्रतिक्रिया क्या होती है, इसका इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है.

protest
protest
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:21 AM IST

नई दिल्ली : बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जींद (हरियाणा) के लोग क्रांतिकारी हैं. उन्होंने 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड करने का सही निर्णय लिया है. पता नहीं संयुक्त किसान मोर्चा क्या फैसला करता है. ट्रैक्टर परेड को राष्ट्रीय ध्वज के साथ देखना गर्व का क्षण होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जींद के लोग मंत्रियों को अपने गांवों में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने देंगे. तो वे इसे लागू भी करेंगे. झंडा फहराकर मंत्री क्या करेंगे? यह काम किसान 15 अगस्त को करें. इस बीच बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन दिल्ली से सटी सीमाओं पर जहां-जहां ट्रैक्टर के साथ किसान जुटेंगे वहां पर तिरंगा फहराया जाएगा. 26 जनवरी की घटना को किसान भूले नहीं है. 26 जनवरी की घटना को ध्यान में रखते हुए सारे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से किए जाएंगे.

15 अगस्त को होने वाली ट्रैक्टर रैली में सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर बिजनौर-मेरठ से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं. इसके अलावा हजारों की संख्या में किसान भी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि कल संसद के पास जंतर मंतर पर महिलाओं की अगुवाई में प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

टिकैत ने यह भी कहा कि अगला जत्था 14 अगस्त को मुरादाबाद, हापुड़ और अमरोहा से आएगा और 15 तारीख को वे यहां (विरोध स्थल) राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद सड़कों पर ट्रैक्टर परेड करेंगे.

नई दिल्ली : बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जींद (हरियाणा) के लोग क्रांतिकारी हैं. उन्होंने 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड करने का सही निर्णय लिया है. पता नहीं संयुक्त किसान मोर्चा क्या फैसला करता है. ट्रैक्टर परेड को राष्ट्रीय ध्वज के साथ देखना गर्व का क्षण होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जींद के लोग मंत्रियों को अपने गांवों में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने देंगे. तो वे इसे लागू भी करेंगे. झंडा फहराकर मंत्री क्या करेंगे? यह काम किसान 15 अगस्त को करें. इस बीच बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन दिल्ली से सटी सीमाओं पर जहां-जहां ट्रैक्टर के साथ किसान जुटेंगे वहां पर तिरंगा फहराया जाएगा. 26 जनवरी की घटना को किसान भूले नहीं है. 26 जनवरी की घटना को ध्यान में रखते हुए सारे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से किए जाएंगे.

15 अगस्त को होने वाली ट्रैक्टर रैली में सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर बिजनौर-मेरठ से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं. इसके अलावा हजारों की संख्या में किसान भी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि कल संसद के पास जंतर मंतर पर महिलाओं की अगुवाई में प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

टिकैत ने यह भी कहा कि अगला जत्था 14 अगस्त को मुरादाबाद, हापुड़ और अमरोहा से आएगा और 15 तारीख को वे यहां (विरोध स्थल) राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद सड़कों पर ट्रैक्टर परेड करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.