आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1. कर्नाटक हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
हिजाब को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन पूरे राज्य में फैल गया (Karnataka Protests Over Hijab Row ). कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनाओं के कारण पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां 'टकराव-जैसी' स्थिति देखने को मिली. इस बीच, सरकार और उच्च न्यायालय ने शांति बनाये रखने की अपील की. इस मामले पर आज फिर कोर्ट में सुनावई होनी है. पढ़ें पूरी खबर...
2. राजस्थान विधानसभा: आज से शुरू होगा बजट सत्र, हंगामेदार रहने की संभावना
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है क्योंकि मुख्य विपक्षी दल भाजपा किसानों, युवाओं और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की योजना बना रही है. पढ़ें पूरी खबर...
3. पाकिस्तान ने पोरबंदर से 10 नावों के साथ 60 मछुआरों का किया अपहरण
पाकिस्तान ने गुजरात के पोरबंदर क्षेत्र में अरब सागर से 10 नावों के साथ 60 मछुआरों (Pakistan has hijacked 60 fishermen) का अपहरण कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - हिजाब विवाद गहराता देख बोम्मई सरकार का स्कूल-कॉलेज बंद करने का फरमान, जानिये क्या है पूरा मामला
कर्नाटक में हिजाब विवाद (Hijab controversy in Karnataka) हिंसक हो गया. मामला कोर्ट में होने के बावजूद कई जगह हिंसक प्रदर्शन सामने आए हैं. कई जगह अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि संविधान क्या कहता है. कुरान में हिजाब को लेकर क्या मान्यता है. जानकारों और धर्मगुरुओं की इस मुद्दे पर क्या राय है. एक रिपोर्ट. पढे़ं पूरी रिपोर्ट.
2 - कर्नाटक हिजाब विवाद पर सुनवाई: हाई कोर्ट की दो टूक, 'भावना से नहीं हम कानून से चलेंगे'
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच आज हाई कोर्ट में बड़ी सुनवाई चल रही है. इस समय राज्य के कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है. कर्नाटक सरकार ने जब से Karnataka Education Act-1983 की धारा 133 लागू की है, बवाल ज्यादा बढ़ गया है. पढे़ं पूरी खबर.
3 - 'बजट में 'गरीब' शब्द केवल दो बार, साल में 12 लाख को रोजगार, तो बाकी क्या पकौड़े तलेंगे'
राज्य सभा में पीएम मोदी के वक्तव्य के बाद आम बजट 2022 (union budget 2022) पर विस्तार से चर्चा की गई. कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम (chidambaram union budget) ने चर्चा की शुरुआत की. चिदंबरम के अलावा भाजपा के अरुण सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने भी आम बजट पर चर्चा में भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर.
4 - लता मंगेशकर के गीत से कांग्रेस पर निशाना, जयंत सिन्हा बोले- काम किया तो डरना क्या
पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लता मंगेशकर के गीत से कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को 19 साल पुरानी आर्थिक मंदी की याद दिलाई है. उन्होंने लता मंगेशकर की आवाज में गाया गीत उद्धृत किया और कहा, 'अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खतम, ये मंजिलें हैं कौन सी, न वो समझ सके ना हम.' जयंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के भाषणों में ना सिर दिखता है न पैर. पढे़ं पूरी खबर.
5 - Uttarkhand Assembly Election 2022 : सुरजेवाला बोले छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही बीजेपी, चीन ने अरुणाचल में बसा दिया गांव
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार को चीन के मुद्दे पर जमकर घेरा. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2020 (Uttarkhand Assembly Election 2022) को लेकर अल्मोड़ा आए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही है. इस कारण इन्होंने आज भारत के भू-भाग और उसकी अखंडता को खतरे में डाल दिया है. चीन ने अरुणाचल में गांव बसा दिया है. पढे़ं पूरी खबर.
6 - क्या 'कृषि बजट' आम बजट से अलग होगा ? सुनिए मोदी सरकार का जवाब
अलग से कृषि बजट पेश करने (separate annual budget for agriculture) पर मोदी सरकार ने संसद में जवाब दिया है. मोदी सरकार को वरिष्ठ डीएमके सांसद टीआर बालू ने कई देशों का उदाहरण देकर कहा कि खेती के लिए अलग से बजट पेश किए जाते हैं. भारत में भी इस पर विचार किया जा सकता है. इस पर सरकार ने लोकसभा में जवाब दिया है. बता दें कि छह वर्ष पहले केंद्र सरकार ने रेल बजट को आम बजट के साथ मिला दिया (merge) था. पढे़ं क्या कहा सरकार ने.
7 - UP Assembly Election: किसान, रोजगार, हेल्थ सब है एजेंडे में, जानें सपा के चुनावी वायदे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को पार्टी घोषणा पत्र (party manifesto) सत्य वचन व अटूट वादे के नाम से जारी किया. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण से दो दिन पहले अखिलेश ने किसानों को लेकर बड़ा दांव चला और कई घोषणाएं कीं. जिसमें मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन, गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान सहित किसानों को 4 साल में कर्ज मुक्त बनाने का बड़ा ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने चुनावी बिसात पर सभी तबकों के लिए कुछ न कुछ वादा किया है. पढे़ं पूरी खबर.
8 - tesla in india : सरकार ने किया स्पष्ट, भारतीयों को रोजगार मिलेगा तभी मिलेगी इजाजत
टेस्ला के भारत में सेंटर (tesla in india) बनाने को लेकर कांग्रेस ने लोक सभा में सवाल पूछा. इस पर मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री ने दो टूक जवाब दिया कि किसी भी कंपनी को भारत के बाजार का प्रयोग करना हो तो यहां के लोगों को रोजगार भी देना होगा. पढ़ें पूरी खबर.
9 - UP Assembly Election 2022: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का 'संकल्प पत्र'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोक कल्याण संकल्प पत्र को जारी किया. गृह मंत्री ने इस मौके पर बटन दबाकर भाजपा का एक नया चुनावी गीत भी जारी किया. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
किन पत्रकारों को मिलेगी PIB की मान्यता, सरकार ने नई गाइडलाइन में तय की शर्तें
केंद्र सरकार ने सोमवार को पत्रकारों के लिए नई मान्यता नीति की घोषणा की. इस नई नीति (Media Accreditation Guidelines-2022) के तहत सरकार उन पत्रकारों की मान्यता रद्द कर देगी, जो भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध, सार्वजनिक व्यवस्था के खिलाफ काम करेंगे या गंभीर अपराध में लिप्त पाए जाएंगे . नई मान्यता गाइडलाइन को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बनाया है. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इसे लागू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
SPECIAL :
1 - प. उत्तर प्रदेश में कड़ा मुकाबला : जिसने दिखाई चतुराई, जीत उसी की
पश्चिमी यूपी जहां पहले और दूसरे चरण में क्रमश: 10 और 14 फरवरी को मतदान होना है, का राजनीतिक महत्व काफी ज्यादा है. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार श्रीनंद झा का विश्लेषण. उनका मानना है कि जो भी दल या गठबंधन चतुराई से अपने पत्ते फेंकेगा, स्थिति जरूर उनके अनुकूल होगी. उनके अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विपक्ष सत्ता पक्ष को कड़ी चुनौती पेश कर रहा है. पढे़ं पूरी खबर.
2 - हिजाब विवाद गहराता देख बोम्मई सरकार का स्कूल-कॉलेज बंद करने का फरमान, जानिये क्या है पूरा मामला
कर्नाटक में हिजाब विवाद (Hijab controversy in Karnataka) हिंसक हो गया. मामला कोर्ट में होने के बावजूद कई जगह हिंसक प्रदर्शन सामने आए हैं. कई जगह अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि संविधान क्या कहता है. कुरान में हिजाब को लेकर क्या मान्यता है. जानकारों और धर्मगुरुओं की इस मुद्दे पर क्या राय है. एक रिपोर्ट.
VIDEO :संसद में पीएम आक्रामक (देखें वीडियो)
3 - congress urban naxal : संसद में पीएम आक्रामक, कहा- कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अर्बन नक्सल के जाल में (congress urban naxal) फंसती दिख रही है. उन्होंने कहा, 'मैं देख रहा हूं, कांग्रेस एक प्रकार से अर्बन नक्सल के चंगुल में फंस गई है. उनकी पूरी सोचने के तरीके को अर्बन नक्सलों ने कब्जा कर लिया है. इसलिए उनकी सारी सोच-गतिविधि डिस्ट्रक्टिव बन गई है.' पीएम मोदी ने कहा, देश के लिए चिंता का विषय है, बड़ी गंभीरता से सोचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सल ने बड़ी चालाकी से कांग्रेस की दुर्दशा का फायदा उठाकर उसके मन और विचार प्रवाह को कब्जा कल लिया है. देखें वीडियो.
4 - यूपी का रण : योगी को भी है मोदी की जरूरत
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में किसका दबदबा रहेगा. 10 फरवरी को 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. 2017 में भाजपा 53 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार क्या समीकरण रहेंगे, इसी पर देखिए खास चर्चा...पढे़ं पूरी खबर.
5 - पीएम मोदी को चिदंबरम का जवाब, कांग्रेस नहीं होती तो राज्य सभा में न बैठे होते
चिदंबरम ने कहा कि वे खुश हैं कि उन्हें काउंसिल ऑफ स्टेट में बोलने का मौका मिला. जिसे राज्य सभा के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नहीं होती तो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 के तहत यह सदन काउंसिल ऑफ प्रिंसेज होता. चिदंबरम ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी नहीं होती तो आज हम ब्रिटिश काल के अधिकारियों की मौजूदगी में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की प्रशंसा में कसीदे पढ़ रहे होते, जिनके राजसिंहासन पर 70 साल पूरे हो चुके हैं. चिदंबरम ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि भगवान का शुक्र है कि कांग्रेस पार्टी के कारण राज्य सभा अस्तित्व में आई और आज हम अपनी बातें रख पा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा, कांग्रेस पार्टी न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता, इमरजेंसी का कलंक न होता. देखें वीडियो.