जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. इस दौरान प्रदेशभर से रोचक तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां बुजुर्गों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कोटा में 103 साल की रघुनाथी बाई ने तो दौसा में 100 साल की जलको देवी ने वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में अपना योगदान दिया. इनके अलावा कई बुजुर्गों ने घर से मतदान करने की जगह बूथ पर वोट डाला.
एंबुलेंस से पहुंचे वोट देने : इस बीच जोधपुर में 91 वर्षीय रामनिवास जोशी को सरदारपुर विधानसभा के बूथ संख्या 97 पर एंबुलेंस से मतदान के लिए लाया गया था. रामनिवास 19 नवंबर को दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी. इसके चलते वो मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती थे.
पढ़ें. विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान, वोटिंग के लिए लंदन से जयपुर आए NRI बने नजीर
103 साल की रघुनाथी बाई ने किया मतदान : कोटा में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला रघुनाथी बाई ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 58 में व्हीलचेयर पर वोट देने पहुंची थीं. वोट देने के बाद उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई. वहीं, दौसा में 100 साल की जलको देवी ने भी जिले के समलेटी बूथ पर मतदान किया. इसी तरह पक्का बाग क्षेत्र निवासी 90 वर्षीय नंदराम सैनी और उनकी पत्नी 87 वर्षीय भगवान देई भी मतदान करने बूथ पर पहुंचीं. बुजुर्ग नंदराम ने बताया कि उन्हें घर से मतदान करने के लिए बोला गया था, लेकिन हमें बूथ पर आकर ही मतदान करना था. बता दें कि प्रशासन ने बुजुर्गों के लिए घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी, लेकिन बुजुर्गों ने घर के बजाय मतदान बूथ पर जाकर वोट डालना चुना.