ETV Bharat / bharat

खतरनाक स्तर पर बरकरार है दिल्ली में हवा का प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. इससे लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, दिल्ली में हवाओं का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में वायु प्रदूषण से दिल्ली के लोगों को राहत मिलने की थोड़ी उम्मीद है. दिल्ली सरकार दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को मुख्य रूप से जिम्मेदार मानती है.

air pollution
air pollution
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 10:52 AM IST

नई दिल्लीः दीपावली के बाद से राजधानी में प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है. रविवार को पिछले दो दिनों के मुकाबले थोड़ी राहत तो है, लेकिन अब भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. सुबह आठ बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 दर्ज किया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑनलाइन संकेतक के मुताबिक, प्रदूषण के स्तर में हवाओं के चलते रहने के कारण थोड़ी राहत मिली है. सुबह से इसका असर दिख भी रहा है. शाम तक इसमें और अधिक राहत की उम्मीद है. ऑनलाइन आंकड़े कहते हैं कि सोमवार तक इस आंकड़े में थोड़ी और गिरावट दिखेगी. पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को दिल्ली का AQI 363 रह सकता है.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता

ये भी पढ़ें-#DelhiPollutionUpdate : दिल्ली-NCR की हवाओं में घुलता जहर, सांसत में जान

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ अभियान के तहत एंटी स्मॉग गन और वॉटर टैंकर से पानी के छिड़काव का काम शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार लगातार दावा कर रही है कि दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) के द्वारा आरोप लगाया गया था कि दिवाली के मौक़े पर विपक्ष और ख़ासकर भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को पटाखे जलाने के लिए उकसाया. जिसके कारण यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ख़राब श्रेणी में पहुंच गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार से दिल्ली के लोग प्रदूषण के मामले में थोड़ी राहत महसूस करेंगे. दिल्ली में हर वर्ष दीपावली के बाद से हवा की गुणवत्ता में गिरावट हो रही है, जिसके कारण लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार इस समस्या के लिए पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटना को प्रमुख रूप से जिम्मेदार मानती है.

नई दिल्लीः दीपावली के बाद से राजधानी में प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है. रविवार को पिछले दो दिनों के मुकाबले थोड़ी राहत तो है, लेकिन अब भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. सुबह आठ बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 दर्ज किया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑनलाइन संकेतक के मुताबिक, प्रदूषण के स्तर में हवाओं के चलते रहने के कारण थोड़ी राहत मिली है. सुबह से इसका असर दिख भी रहा है. शाम तक इसमें और अधिक राहत की उम्मीद है. ऑनलाइन आंकड़े कहते हैं कि सोमवार तक इस आंकड़े में थोड़ी और गिरावट दिखेगी. पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को दिल्ली का AQI 363 रह सकता है.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता

ये भी पढ़ें-#DelhiPollutionUpdate : दिल्ली-NCR की हवाओं में घुलता जहर, सांसत में जान

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ अभियान के तहत एंटी स्मॉग गन और वॉटर टैंकर से पानी के छिड़काव का काम शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार लगातार दावा कर रही है कि दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) के द्वारा आरोप लगाया गया था कि दिवाली के मौक़े पर विपक्ष और ख़ासकर भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को पटाखे जलाने के लिए उकसाया. जिसके कारण यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ख़राब श्रेणी में पहुंच गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार से दिल्ली के लोग प्रदूषण के मामले में थोड़ी राहत महसूस करेंगे. दिल्ली में हर वर्ष दीपावली के बाद से हवा की गुणवत्ता में गिरावट हो रही है, जिसके कारण लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार इस समस्या के लिए पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटना को प्रमुख रूप से जिम्मेदार मानती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.