जोधपुर. जिले के लूणी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला समेत दो बच्चों के शव पानी के टांके में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने शवों को जिले के एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी भजवा दिया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि घटना अलसुबह की है. फिलहाल सुसाइड करने का कोई कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है. ऐसे में पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है.
लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि सुबह रोहिचा कलां के सपंत नगर निवासी ओमाराम जाट के घर स्थित पानी के टांके में महिला और उसके दो बच्चों शव मिलने पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. ओमाराम की पत्नी शांति देवी और उसके दो बेटे भरत (7) और भावेश (5) के शव पानी के टांके से बरामद हुए हैं. शवों केा एमडीएम अस्पताल भेजा गया है.
पढ़ें. Suicide in Udaipur: उदयपुर में कैदी ने थाने में की आत्महत्या, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मोके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया जिसने साक्ष्य एकत्र किए हैं. एसीपी जयप्रकाश अटल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि शांति के परिजन बाड़मेर में रहते हैं. उनकेा सूचित किया गया है. उसका पति ओमाराम ट्रक चालक है. वह हिसार की तरफ है उसे भी सूचित किया गया है. उन लोगों के यहां पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
भांजी ने देखे शव
ओमाराम के साथ उसकी बहन की बेटी यानी उसकी भांजी भी रहती है जो कि कक्षा नौ की छात्रा है. वह सुबह उठी तो उसने देखा तो मामी और दोनों बच्चे गायब थे. काफी देर ढूंढने पर भी तीनों नहीं दिखे. फिर उसकी नजर पानी के टांके पर पड़ी तो तीनों की लाशें दिखाई दीं. इसके बाद उसने आस-पड़ोस में जानकारी दी तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाकर मोर्चरी भिजवा दिया.