धौलपुर. जिले के बसईडांग थाना क्षेत्र के ग्राम भगतपुरा में मोहन जी मंदिर के पीछे चंबल नदी में पानी पीने गए एक पशु पालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस दौरान मगरमच्छ पशुपालक को नदी के अंदर खींच कर ले गया. वहीं, घटना के चश्मदीद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची बसईडांग थाना पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को घटना से अवगत कराया और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया. फिलहाल नदी में पशुपालक की तलाश की जा रही है.
बताया गया कि बसईडांग थाना क्षेत्र के ग्राम भगतपुरा निवासी पशुपालक मनधीर (28) पुत्र रामसिंह गुर्जर शुक्रवार को अपनी भैंसों को चराने के लिए चंबल किनारे जंगल में गए थे. जहां प्यास लगने पर वो पानी पीने के लिए चंबल नदी के किनारे गए. वहीं, नदी के किनारे जैसे ही मनधीर ने पानी पीना शुरू किया, वैसे ही मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें खींच कर गहरे पानी में लेकर चला गया.
इसे भी पढ़ें - चंबल नदी में पानी पीने गए किशोर को खींच ले गया मगरमच्छ, पुलिस कर रही रेस्क्यू
इधर, घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने पहले तो पशुपालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसमें सफल न होने की सूरत में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पहुंची बसईडांग थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया और चंबल नदी में पशुपालक की तलाश की जा रही है. साथ ही बताया गया कि रेस्क्यू ऑपरेशन को करीब चार घंटे हो चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक पशुपालक का कोई पता नहीं चल सका है. वहीं, तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल जांगिड़ की मौजूदगी में सिविल डिफेंस की टीम लगातार चंबल नदी में पशुपालक की तलाश में जुटी हुई है.