महराजगंज : अलीगढ़ में पिछले दिनों एक आतंकी पकड़ा गया था. इससे लिंक जोड़कर एनआईए की टीम बुधवार की रात तीन बजे महराजगंज पहुंची. टीम ने यूनानी चिकित्सक फजले खान के घर छापेमारी की. डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची थी. टीम ने फजले हक की पत्नी, बेटा, बेटी आदि से पूछताछ की. घर से लैपटॉप और कुछ कागजात लेकर टीम लखनऊ रवाना हो गई. चर्चा है कि टीम ने परिवार के सदस्य को नोटिस देकर 21 सितंबर को रांची में हाजिर होने के लिए कहा है.
फरेंदा में दुकान खोलना चाहता है दामाद : बता दें कि यूनानी चिकित्सक फजले हक का पैतृक मकान पुरंदरपुर में है. इनके भाई का अफ्रीका में व्यापार है. वहां इनका बेटा आफताब पिछले पांच-छह वर्षों से रहता है. पत्नी रोशन जहां स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर तैनात हैं. इनकी बेटी शाहीदा मामून की शादी बिहार के सिवान जिला निवासी तलहा जरनैल से हुई है. तलहा जरनैल अलीगढ़ में एक आईटी कंपनी में काम करता था. वह वहां एक साथी के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता था. पिछले दिनों आफताब के अफ्रीका से लौटकर आने के बाद तलहा जरनैल भी घर आया हुआ था. वह फरेंदा में दुकान खोलना चाह रहा था. इसके लिए उसने दिल्ली से कपड़ा खरीद कर ट्रांसपोर्ट से मंगाने के लिए आर्डर बुक किया है.
ऐसे जुड़ रहा आतंकी से लिंक : अलीगढ़ में तलहा जरनैल जिस कमरे में साथी के साथ रहता था. वहां से पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने उसके साथी को पकड़ लिया था. उसे पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका में पकड़ा गया था. तलहा कुछ दिनों से अपनी ससुराल फरेंदा में रह रहा था. बुधवार की रात को टीम के पहुंचने पर वह वहां नहीं मिला. टीम ने तलहा के कॉपी, किताब, लैपटॉप, कागजात आदि की जांच की. एक सप्ताह पूर्व भी एटीएस और सिविल पुलिस ने भी तलहा से पूछताछ की थी. वहीं फजले हक की माने तो पूर्व में भी टीम उनसे पूछताछ कर चुकी है. उन्हें क्लीन चिट मिल गया था. टीम कुछ अन्य सवालों को लेकर पहुंची थी. टीम को आशंका है कि दामाद तलहा जरनैल के मोबाइल पर किसी मौलाना ने कोई तकरीर भेजी थी.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के आठ ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, देवरिया के सपा नेता पर भी शिकंजा
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की पैरवी करने वाले वकील सहित 14 लोगों पर गिरी NIA की गाज