अयोध्या: इन दिनों भीषण गर्मी से यूपी समेत देश कई राज्य बेहाल हैं. सूर्य देवता के प्रचंड तेज के चलते यूपी के तमाम जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर है. ऐसे में इंसान से लेकर जानवर भीषण गर्मी से परेशान है. सभी इस भीषण गर्मी से बचने के लिए अपने स्तर पर उपाय कर रहे हैं. वहीं, धार्मिक नगरी अयोध्या में रामलला भी इस भीषण गर्मी से अछूते नहीं है. जिसको लेकर भक्त और भगवान को बचाने के लिए उपाय कर रहे हैं.
गर्भ गृह में विराजमान रामलला को भीषण गर्मी से बचाने के लिए ठीक उसी प्रकार से जतन किए जा रहे हैं, जैसे हम सभी अपने आप को गर्मी से बचाने के लिए करते हैं. रामलला के गर्भ गृह में बाकायदा एयर कंडीशनर लगाया गया है. जिससे रामलला को गर्मी न लगे. वहीं, जब तापमान लगातार बढ़ रहा है तो रामलला को शीतलता प्रदान करने के लिए उनके आसपास हरे भरे फूल, पत्तियों वाले गमले और सुंदर पुष्प सजाए जा रहे हैं.
रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि इस भीषण गर्मी से बालस्वरुप रामलला को राहत मिले. इसलिए उन्हें सूती वस्त्र पहनाए गए हैं. अस्थाई मंदिर को फूलों से सजाया गया है. फूल से गर्मी के दिनों में शीतलता का अनुभव होता है. रामलला के भोग में दही का इस्तेमाल हो रहा है. क्योंकि दही का तासीर ठंडी होती है. भगवान रामलला को दही का भोग लगा हुआ प्रसाद भक्तों में वितरित किया जा रहा है. एसी, फूल माला, भोग राग और दही गर्मी के दिनों में शीतलता प्रदान करते हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए दर्शन के समय में भी कुछ परिवर्तन किया गया है. इस समय मंदिर खुलने का समय सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 8 बजे तक है.
यह भी पढे़ं: साउथ फिल्म स्टार प्रभास और कृति सेनन पहुंचे अयोध्या, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी