ETV Bharat / bharat

राजस्थान में पैर पसार रहा कोरोना, अजमेर में 3 फ्रांसीसी पर्यटक हुए संक्रमित - अजमेर में कोरोना संक्रमण

अजमेर (Ajmer) जिले में कोरोना फिर से पांव पसार आ रहा है. स्थानीय ही नहीं विदेशी पर्यटक भी कोरोना संक्रमण का शिकार (Foreign Tourists Corona Infection) हो रहे हैं. बड़ी खबर यह है कि पुष्कर में 3 फ्रांसीसी महिलाएं भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.

अजमेर में 3 फ्रांसीसी पर्यटक हुए संक्रमित
अजमेर में 3 फ्रांसीसी पर्यटक हुए संक्रमित
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 1:50 PM IST

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. पुष्कर के पंच कुंड रोड स्थित होटल चंद्र पैलेस (Hotel Chandra Palacea) में रह रहीं 3 फ्रांसीसी महिला पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. मेडिकल टीम ने संक्रमित विदेशी महिलाओं सहित होटल में ठहरे अन्य विदेशी मेहमानों और चार होटलकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया है. इसके साथ-साथ होटल को माइक्रोकंटेनमेंट जोन (Microcontainment Zone) घोषित कर दिया है.

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (District Medical and Health Department) के अनुसार दो महिला पर्यटक (Female Tourist) फ्रांस से शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) आईं थी. वहां से मंगलवार को दोनों पुष्कर (Pushkar) गईं. जानकारी के मुताबिक एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक पहले से ही होटल में ठहरी हुई थी. जिसकी बेटी और बेटी की सहेली मंगलवार को पुष्कर आई थी. पुष्कर में तीनों की तबीयत खराब होने पर उन्होंने एक निजी लैब से कोरोना जांच करवाई. जहां तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेडिकल टीम (Medical Team) ने होटल पहुंचकर तीनों संक्रमित फ्रांसीसी महिलाओं के एक बार फिर से सैंपल लिए हैं. साथ ही तीनों फ्रांसीसी महिलाओं को होटल में ही क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है. इनके अलावा होटल के चार कर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं.

नवम्बर में 53 कोरोना संक्रमित

बता दें कि जिले में 1 से 26 नवम्बर तक 53 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमें एक पुष्कर निवासी महिला की मौत भी हो चुकी है. ज्यादा संक्रमित शहरी क्षेत्रों से मिल रहे हैं, जिनमे तीन फ्रांसीसी महिला पर्यटक भी शामिल हैं. इनके अलावा एक वृद्ध पुरुष और एक वृद्ध महिला अजमेर (Ajmer) में संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, नसीराबाद में 16 वर्षीय छात्रा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार 674 पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग लोगों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाने एवं कोरोना से बचने के लिये सावधानी रखने की अपील कर रहा है. साथ ही लोगों से मास्क का उपयोग करने एवं हाथों को सैनिटाइज करने के लिए कहा जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना के नये वेरिएंट मिलने से दुनियाभर में हाहाकार, पाबंदियां शुरू

गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद लोगों ने मास्क का उपयोग लगभग बंद ही कर दिया है. बाजारों एवं धार्मिक स्थलों पर भीड़ जुटना शुरू हो गई है. शादी-ब्याह के सीजन चल रहे हैं जिनमें मेहमानों की क्षमता पर लगी रोक को भी हटा दिया गया है. स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई जारी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा लगातार मंडरा रहा है. जिले में दो बड़े धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं है. पुष्कर में 21 नवम्बर को ही पुष्कर मेला (Pushkar Fair 2021) सम्पन्न हुआ है. वहीं, अजमेर दरगाह में हर रोज हजारों लोगों का आना जाना लगा हुआ है, लेकिन कहीं भी कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायद नहीं हो रही है और न ही गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. पुष्कर के पंच कुंड रोड स्थित होटल चंद्र पैलेस (Hotel Chandra Palacea) में रह रहीं 3 फ्रांसीसी महिला पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. मेडिकल टीम ने संक्रमित विदेशी महिलाओं सहित होटल में ठहरे अन्य विदेशी मेहमानों और चार होटलकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया है. इसके साथ-साथ होटल को माइक्रोकंटेनमेंट जोन (Microcontainment Zone) घोषित कर दिया है.

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (District Medical and Health Department) के अनुसार दो महिला पर्यटक (Female Tourist) फ्रांस से शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) आईं थी. वहां से मंगलवार को दोनों पुष्कर (Pushkar) गईं. जानकारी के मुताबिक एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक पहले से ही होटल में ठहरी हुई थी. जिसकी बेटी और बेटी की सहेली मंगलवार को पुष्कर आई थी. पुष्कर में तीनों की तबीयत खराब होने पर उन्होंने एक निजी लैब से कोरोना जांच करवाई. जहां तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेडिकल टीम (Medical Team) ने होटल पहुंचकर तीनों संक्रमित फ्रांसीसी महिलाओं के एक बार फिर से सैंपल लिए हैं. साथ ही तीनों फ्रांसीसी महिलाओं को होटल में ही क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है. इनके अलावा होटल के चार कर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं.

नवम्बर में 53 कोरोना संक्रमित

बता दें कि जिले में 1 से 26 नवम्बर तक 53 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमें एक पुष्कर निवासी महिला की मौत भी हो चुकी है. ज्यादा संक्रमित शहरी क्षेत्रों से मिल रहे हैं, जिनमे तीन फ्रांसीसी महिला पर्यटक भी शामिल हैं. इनके अलावा एक वृद्ध पुरुष और एक वृद्ध महिला अजमेर (Ajmer) में संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, नसीराबाद में 16 वर्षीय छात्रा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार 674 पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग लोगों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाने एवं कोरोना से बचने के लिये सावधानी रखने की अपील कर रहा है. साथ ही लोगों से मास्क का उपयोग करने एवं हाथों को सैनिटाइज करने के लिए कहा जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना के नये वेरिएंट मिलने से दुनियाभर में हाहाकार, पाबंदियां शुरू

गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद लोगों ने मास्क का उपयोग लगभग बंद ही कर दिया है. बाजारों एवं धार्मिक स्थलों पर भीड़ जुटना शुरू हो गई है. शादी-ब्याह के सीजन चल रहे हैं जिनमें मेहमानों की क्षमता पर लगी रोक को भी हटा दिया गया है. स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई जारी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा लगातार मंडरा रहा है. जिले में दो बड़े धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं है. पुष्कर में 21 नवम्बर को ही पुष्कर मेला (Pushkar Fair 2021) सम्पन्न हुआ है. वहीं, अजमेर दरगाह में हर रोज हजारों लोगों का आना जाना लगा हुआ है, लेकिन कहीं भी कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायद नहीं हो रही है और न ही गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.