ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी तादाद में मिले कंडोम - क्याथासांद्र बटवाड़ी

कर्नाटक के तुमकुर शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (National Highway ) पर बड़ी तादाद में कंडोम (condoms) पड़े मिलें हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन्हें यहां किसने फेंका है.

कंडोम
कंडोम
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 3:09 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के तुमकुर शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (National Highway ) पर बड़ी तादाद में कंडोम (condoms) पड़े मिले हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर क्याथासांद्र-बटवाड़ी (Kyathasandra-Batwadi ) के पास श्रीराज थिएटर (Sriraj Theatre) के सामने फ्लाईओवर के ऊपर कंडोम बिखरे हुए हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन्हें यहां किसने फेंका है.

बता दें कि यह एक राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जहां से हर रोज बड़ी तादाद में वाहन गुजरते हैं.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी तादाद में मिले कंडोम

ऐसे में लोग इस दुविधा में हैं क्या कोई इन्हें यहां गलती से गिरा गया या किसी ने जानबूझकर इन्हें सड़क पर डाल दिया है. ढेर में फेंके गए कुछ कंडोम का इस्तेमाल किया जा चुका है, कुछ को पैकेट से निकाला तक नहीं गया है.

पढ़ें - शिखर धवन शादी के 8 साल बाद पत्नी आयशा मुखर्जी से हुए अलग

बेंगलुरु : कर्नाटक के तुमकुर शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (National Highway ) पर बड़ी तादाद में कंडोम (condoms) पड़े मिले हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर क्याथासांद्र-बटवाड़ी (Kyathasandra-Batwadi ) के पास श्रीराज थिएटर (Sriraj Theatre) के सामने फ्लाईओवर के ऊपर कंडोम बिखरे हुए हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन्हें यहां किसने फेंका है.

बता दें कि यह एक राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जहां से हर रोज बड़ी तादाद में वाहन गुजरते हैं.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी तादाद में मिले कंडोम

ऐसे में लोग इस दुविधा में हैं क्या कोई इन्हें यहां गलती से गिरा गया या किसी ने जानबूझकर इन्हें सड़क पर डाल दिया है. ढेर में फेंके गए कुछ कंडोम का इस्तेमाल किया जा चुका है, कुछ को पैकेट से निकाला तक नहीं गया है.

पढ़ें - शिखर धवन शादी के 8 साल बाद पत्नी आयशा मुखर्जी से हुए अलग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.