उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर एक और महत्वपूर्ण बैठक की गवाह बनने जा रही है. आज सीपीए भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का शुभारंभ 11.30 बजे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. इस सम्मेलन से पहले सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में जारी है. इस बैठक में राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, महाराष्ट्र स्पीकर राहुल नार्वेकर, असम स्पीकर बिस्वजीत दैमिरी आदि मौजूद हैं. उत्तराखंड की स्पीकर ऋतु खंडूरी, सांसद उदय प्रताप सिंह भी मौजूद हैं. कार्यसमिति की बैठक में सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है.
आज से शुरू होगा दो दिवसीय महामंथन: आज से बैठकों का दौर शुरू होगा.सुबह 9:30 से 10:30 तक सीपीए भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन होटल ताज अरावली में किया जाएगा.उसके पश्चात सभी अतिथि होटल अनंता पहुंचेंगे.यहां 11:00 बजे सभी अतिथियों का ग्रुप फोटो लिया जाएगा.11:15 बजे सम्मेलन होटल अनंता में आरंभ होगा. जिसमें राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, विपक्ष के नेता, सीपीए हेड क्वार्टर अध्यक्ष, राज्यसभा के उपसभापति एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन प्रस्तावित है.
अतिथियों को मुख्यमंत्री की ओर से दिया जाएगा डिनर: इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे सीपीए राजस्थान ब्रांच की गतिविधियों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएंगी. इसके पश्चात एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा. 12:40 पर लोकसभा अध्यक्ष डॉ ओम बिरला समारोह को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:00 बजे अनंता में ही भोज का आयोजन होगा. दोपहर 2:30 से जनप्रतिनिधियों के कौशल को अधिक प्रभावी बनाने एवं डिजिटल सशक्तिकरण के विषय पर सत्र आरंभ होगा. जो कि 5:30 बजे तक चलेगा. शाम 6 बजे साधारण सभा की बैठक का आयोजन अनंता में किया जाएगा. रात्रि 8:00 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री की ओर से ताज अरावली में सभी अतिथियों को डिनर दिया जाएगा.
पढ़ें CPA IRC in Udaipur : उदयपुर में लोकतंत्र सशक्तिकरण पर महामंथन, आज नवां सीपीए का होगा आगाज
22 अगस्त को इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग : इसी प्रकार से कल यानी मंगलवार 22 अगस्त को सुबह 10बजे दूसरे सत्र का शुभारंभ होगा. जिसमें लोकतांत्रिक संस्थाओं के जरिए जनप्रतिनिधित्व को सशक्तिकरण करने के विषय पर चर्चा होगी. अतिथि अपने उद्बोधन प्रदान करेंगे. यहां दोपहर 3 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ समारोह को संबोधित करेंगे. अंत में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी सभी का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा. दोपहर 3:30 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा.
नाथद्वारा में श्रीनाथजी के करेंगे दर्शन: इसके तुरंत बाद 4:30 बजे अतिथि नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे श्रीनाथजी मंदिर एवं विश्वास स्वरूपम में दर्शन एवं भ्रमण के बाद लाइट एंड साउंड शो में शिरकत कर डिनर में भाग लेंगे. बुधवार 23 अगस्त को अतिथि दो अलग-अलग रूट पर भ्रमण के लिए जाएंगे. पहले रूट के लिए सिटी पैलेस, क्रिस्टल गैलरी, जग मंदिर एवं पिछोला लेक का चयन किया गया है. इसी प्रकार से दूसरे रूट के लिए सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य, सज्जनगढ़ किला, सहेलियों की बाड़ी, लोक कला मंडल एवं फतेहसागर झील का चयन किया गया है. यहां भ्रमण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जाएगा एवं अतिथि अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.