ETV Bharat / bharat

क्रिसमस से पहले लाखों के चॉकलेट और ड्राइ फ्रूट्स की चोरी - लाखों की चॉकलेट चोरी जयपुर में

राजस्थान की राजधानी जयपुर में चॉकलेट चोरी (Chocolate Theft In Jaipur) का अनोखा मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत पाने के बाद पुलिस चॉकलेट चोर की खोज में जुट गई है. वहीं, शहर के नाहरगढ़ रोड थाना में भी काजू की बड़ी खेप पर हाथ साफ (Cashew Nut Theft In Nahargarh Road) करने का भी मामला आया है.

चोरी का अनोखा मामला
चोरी का अनोखा मामला
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 8:27 PM IST

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अलग-अलग स्थानों से चॉकलेट, काजू और बादाम की चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. एक दिन में विश्वकर्मा थाना क्षेत्र, नाहरगढ़ रोड थाना क्षेत्र और करधनी थाना क्षेत्र में इन चोरियों को अंजाम दिया गया है.

8.50 लाख रुपए की चॉकलेट हुई पार

जानकारी के मुताबिक, विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में लाखों की चॉकलेट चोरी (Chocolate Theft In Jaipur) का अनोखा मामला सामने आया है. इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के अपूर्व यादव ने थाने में की है. शिकायत में अपूर्व ने बताया है कि ग्वालियर से कैडबरी कंपनी की चॉकलेट ट्रक में लोड कर जयपुर के विश्वकर्मा रोड नंबर- 12 स्थित एक फर्म के गोदाम पर डिलीवर करने आया था. ट्रक के गोदाम में पहुंचे-पहुंचते देर रात हो गई थी, जिसके कारण अपूर्व ने गोदाम में ट्रक की एंट्री करवाई और अंदर ही ट्रक को पार्क कर सो गया. गोदाम पर गार्ड की मौजदूगी के बावजूद देर रात को चोरों ने ट्रक के त्रिपाल को काटकर उसमें से चॉकलेट के 170 पेटी चोरी कर लिये.

सुबह गोदाम के गार्ड ने आकर अपूर्व को जगाया और ट्रक में से सामान चोरी होने की खबर दी. इस पर अपूर्व ने आकर देखा तो त्रिपाल कटा हुआ था और साथ ही ट्रक में पीछे लगा हुआ ताला टूटा हुआ मिला. चुराए गए चॉकलेट के 170 कार्टन की कीमत 8.50 लाख रुपये बताई जा रही है.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

इसकी शिकायत मिलने के बाद विश्वकर्मा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

यहां 20 किलो काजू चुरा ले गए चोर...

वहीं, नाहरगढ़ रोड थाना (Cashew Nut Theft In Nahargarh Road Of Jaipur) क्षेत्र में स्कूटी सवार दो बदमाश भरी दोपहर में दुकान से 20 किलो काजू पर हाथ साफ कर फरार हो गए. इसकी शिकायत दुकानदार सुभाष पंसारी ने थाने दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को सुभाष अपनी दुकान के अंदर सामान रख रहा था, उसी समय स्कूटी से दो युवक कुछ सामान खरीदने के बहाने दुकान पर आए. कुछ देर दुकान के काउंटर पर ठहरने के बाद वे बिना कोई सामान खरीदे वहां से वापस लौट गए.

युवकों के जाने के बाद सुभाष जब काउंटर पर पहुंचे तो काउंटर के पास रखे 20 किलो काजू की पेटी गायब मिली. जबतक वह कुछ समझ पाता, तब तक दोनों चोर वहां से फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

खाली मकान से नकदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और बादाम चुरा ले गए बदमाश

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक खाली मकान से चोरों ने नकदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और बादाम चुरा कर ले गए. चोरी के संबंध में दुर्गा विहार निवासी महेश प्रताप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि मकान मालिक किसी काम से शहर से बाहर गया हुआ था. मंगलवार देर रात जब वह घर लौटा तो मकान का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ मिला. चोर मकान के ताले तोड़कर 37 हजार रुपये नकद, एलईडी टीवी, रसोई से दो किलो बादाम व अन्य सामान चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अलग-अलग स्थानों से चॉकलेट, काजू और बादाम की चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. एक दिन में विश्वकर्मा थाना क्षेत्र, नाहरगढ़ रोड थाना क्षेत्र और करधनी थाना क्षेत्र में इन चोरियों को अंजाम दिया गया है.

8.50 लाख रुपए की चॉकलेट हुई पार

जानकारी के मुताबिक, विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में लाखों की चॉकलेट चोरी (Chocolate Theft In Jaipur) का अनोखा मामला सामने आया है. इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के अपूर्व यादव ने थाने में की है. शिकायत में अपूर्व ने बताया है कि ग्वालियर से कैडबरी कंपनी की चॉकलेट ट्रक में लोड कर जयपुर के विश्वकर्मा रोड नंबर- 12 स्थित एक फर्म के गोदाम पर डिलीवर करने आया था. ट्रक के गोदाम में पहुंचे-पहुंचते देर रात हो गई थी, जिसके कारण अपूर्व ने गोदाम में ट्रक की एंट्री करवाई और अंदर ही ट्रक को पार्क कर सो गया. गोदाम पर गार्ड की मौजदूगी के बावजूद देर रात को चोरों ने ट्रक के त्रिपाल को काटकर उसमें से चॉकलेट के 170 पेटी चोरी कर लिये.

सुबह गोदाम के गार्ड ने आकर अपूर्व को जगाया और ट्रक में से सामान चोरी होने की खबर दी. इस पर अपूर्व ने आकर देखा तो त्रिपाल कटा हुआ था और साथ ही ट्रक में पीछे लगा हुआ ताला टूटा हुआ मिला. चुराए गए चॉकलेट के 170 कार्टन की कीमत 8.50 लाख रुपये बताई जा रही है.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

इसकी शिकायत मिलने के बाद विश्वकर्मा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

यहां 20 किलो काजू चुरा ले गए चोर...

वहीं, नाहरगढ़ रोड थाना (Cashew Nut Theft In Nahargarh Road Of Jaipur) क्षेत्र में स्कूटी सवार दो बदमाश भरी दोपहर में दुकान से 20 किलो काजू पर हाथ साफ कर फरार हो गए. इसकी शिकायत दुकानदार सुभाष पंसारी ने थाने दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को सुभाष अपनी दुकान के अंदर सामान रख रहा था, उसी समय स्कूटी से दो युवक कुछ सामान खरीदने के बहाने दुकान पर आए. कुछ देर दुकान के काउंटर पर ठहरने के बाद वे बिना कोई सामान खरीदे वहां से वापस लौट गए.

युवकों के जाने के बाद सुभाष जब काउंटर पर पहुंचे तो काउंटर के पास रखे 20 किलो काजू की पेटी गायब मिली. जबतक वह कुछ समझ पाता, तब तक दोनों चोर वहां से फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

खाली मकान से नकदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और बादाम चुरा ले गए बदमाश

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक खाली मकान से चोरों ने नकदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और बादाम चुरा कर ले गए. चोरी के संबंध में दुर्गा विहार निवासी महेश प्रताप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि मकान मालिक किसी काम से शहर से बाहर गया हुआ था. मंगलवार देर रात जब वह घर लौटा तो मकान का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ मिला. चोर मकान के ताले तोड़कर 37 हजार रुपये नकद, एलईडी टीवी, रसोई से दो किलो बादाम व अन्य सामान चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.