जोधपुर. जिले के मथानिया बाइपास पर शुक्रवार को जबरदस्त हादसा हो गया. मथानिया बाइपास से जोधपुर की तरफ आ रही (bus and truck collision in Jodhpur) एक यात्री बस और ट्रक में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 यात्री घायल हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बस में सवार अधिकांश यात्री अचानक हुई टक्कर से चोटिल हो गए हैं जबकि बस चालक के पास केबिन में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. शाम सात बजे के आसपास सीएम गहलोत भी एमबीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले.
इससे पूर्व हादसा देख राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. बस में सवार यात्रियों को काफी चोटें आई हैं जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है. ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. टक्कर के बाद वाहन में आग न लगे इसलिए लोगों ने पानी भी डाला. मौके पर पहुंचे मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि बाइपास पर दोनों वाहनों की आमने सामने से टक्कर हुई है. सामान्य घायलों को उपचार के लिए मथानिया अस्पताल और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एमडीएम भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही ज़िला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे हैं.
पढ़ें. Road Accident in Sriganganagar: घने कोहरे के कारण आपस में भिड़े तीन वाहन, दो जख्मी
स्पीड में थे दोनों वाहन
बस और ट्रक कितने स्पीड में थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस के आगे का केबिन पूरा पीछे आ गया था. यात्रियों के निकलने के लिए भी जगह नहीं थी. बस का दरवाजा पूरी तरह बंद हो गया था. इस पर राहगीरों ने खिड़कियों से यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला. बस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं जिन्हें काफी चोट आई थी. उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया.
अबतक पांच की मौत, चार गंभीर
हादसे में नरपत सिंह भाटी (75) निवासी कपूरिया, भंवरलाल (24) निवासी करनी नगर ओसियां, जाखन निवासी किशनाराम (38) निंबो का तालाब निवासी कानसिंह (30) और एक अन्य मृतक जिसके हाथ पर सुरेश लिखा है उसे अज्ञात की श्रेणी में रखा गया है. लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाह ने बताया कि 25 घायल एमडीएम पहुंचे थे. इनमें दो की मौत हो गई थी. घायलों में चार की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें. नाहरगढ़ पहाड़ी से 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत...4 घायल
शेखावत ने ट्वीट कर जताया दुख
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि 'जोधपुर में बस और ट्रक के बीच टक्कर की दुर्घटना से स्तब्ध हूं. मृतकों के लिए मन में पीड़ा है. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि परिजनों को संबल मिले. घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
-
जोधपुर में बस और ट्रक के बीच टक्कर की दुर्घटना से स्तब्ध हूं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मृतकों के लिए मन में पीड़ा है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिजनों को संबल मिले। घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
">जोधपुर में बस और ट्रक के बीच टक्कर की दुर्घटना से स्तब्ध हूं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 6, 2023
मृतकों के लिए मन में पीड़ा है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिजनों को संबल मिले। घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।जोधपुर में बस और ट्रक के बीच टक्कर की दुर्घटना से स्तब्ध हूं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 6, 2023
मृतकों के लिए मन में पीड़ा है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिजनों को संबल मिले। घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
घायलों से मिले सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम करीब सात बजे अस्पताल पहुंचे. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी थे. सीएम ने सभी घायलों से हाल पूछा और उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हादसे में मृतक के परिवार को चिरंजीवी योजना से जो लाभ मिलेगा उसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपये और सभी घायलों एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी हादसे के पीड़ित उपचार से संतुष्ट हैं और लगातार डॉक्टरों की टीम उनपर नजर रख रही है.
घायल बोले- सीटें टूट गईं, एक दूसरे पर गिरे
एमडीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर कुल 25 पहुंचे थे. जबकि 7 घायल मथानिया भेजे गए. अस्पताल में घायलों ने बताया कि बस पचास से ज्यादा सावरी थी. बस जोधपुर से चाडी जा रही थी. मथानिया बायपास पर अचानक गाजर से भरा ट्रक आ गया. दोनो तेज गति से थे तभी टक्कर हो गई. बस में पीछे बैठे यात्रियों की सीटें टूट गई. यात्री एक दूसरे पर गिर गए. जोधपुर से रवाना हुए यात्रियों के परिजनों को जब घटना का पता चला तो वह रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे.