ETV Bharat / bharat

धौलपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस-भाजपा पर हमला, बोलीं- दोनों दल पूंजीपतियों के लिए करते हैं काम - धौलपुर में मायावती की जनसभा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दोनों प्रमुख सियासी दलों के अलावा दूसरी पार्टियों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में यूपी की पूर्व सीएम मायावती धौलपुर व भरतपुर दौरे पर रहीं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जोरदार हमला बोला.

Rajasthan assembly Election, Rajasthan assembly Election 2023
धौलपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने साधा निशाना.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 9:00 PM IST

धौलपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती.

धौलपुर/भरतपुर. राजस्थान के चुनावी संग्राम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. दोनों प्रमुख दल अपनी पार्टी की योजनाओं को बेहतर बताते हुए एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. वहीं, दूसरे छोटे दल भी चुनावी समर में विरोधियों पर प्रहार करने से नहीं चूक रहे हैं. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती शुकवार को धौलपुर और भरतपुर दौरे पर रहीं. उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

धौलपुर में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि राजस्थान में हमेशा सियासी दलों की जातिवादी एवं पूंजीवादी विचारधारा रही है. कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी दलों ने गलत नीतियों को अपनाकर राजस्थान का नुकसान किया है. मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा गरीब, दबे एवं पिछडे़ लोगों का साथ दिया है. धन्ना सेठों के बल पर बहुजन समाज पार्टी ने कभी भी सरकार नहीं बनाई है. उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है.

पढ़ें:वसुंधरा राजे बोलीं- झूठ बोलकर सत्ता में आए, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया

किस्म-किस्म की डायरियों की हो रही चर्चा : मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. कांग्रेस की सरकार में आए दिन अलग-अलग डायरियों की चर्चा हो रही थी. उन्होंने कहा डायरी के मसले में कौन बेईमान एवं कौन ईमानदार है, यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी देश के किसी भी राज्य में बिना बहुजन समाज पार्टी के सहयोग के सरकार नहीं बना सकती हैं.

कांग्रेस-भाजपा पूंजीपतियों के लिए करती हैं कामः मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा धन्ना सेठों की मदद से ही देश में सत्ता हासिल करती हैं. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस और भाजपा गरीब और आमजन को भूलकर पूंजीवादी लोगों के लिए काम करना शुरू कर देती हैं. मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां पूंजीपतियों के लिए काम करती हैं. पूंजीपति लोग इन दोनों पार्टियों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूंजीपतियों के सहयोग से नहीं बल्कि खुद के कार्यकर्ताओं के सहयोग से काम करती है. इस दौरान मायावती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर बिना नाम लिए हुए जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने दलित एवं वंचितों के साथ छलावा किया है.

ईवीएम की वजह से कमजोर हुएः भरतपुर के नदबई में मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम हमारे लोगों की वजह से कमजोर नहीं हो रहे बल्कि जब से ईवीएम से चुनाव हुआ है, तब से मशीनों में काफी गड़बड़ी हुईं. इसकी वजह से हमारा ग्राफ नीचे गिरा. मायावती ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मतदान करने जरूर जाना. ये जो मशीनों में गड़बड़ी करते हैं, इनका मशीनों का सिस्टम फेल हो सकता है और बसपा के प्रत्याशी जीतकर आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी और विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दंड व भेद से सावधान रहना होगा. विरोधी पार्टी सोशल मीडिया के जरिए मेरी आवाज में काट छांट कर अपने पक्ष में हवा बनाने का घिनौना कार्य कर रही है. इसलिए गुमराह नहीं होना है. विरोधी पार्टियों के प्रलोभन भरे वादों और घोषणा पत्रों के बहकावे में नहीं आना है. उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में बसपा को मजबूत कर सर्वजनहिताय नीतियों पर आधारित सरकार बनानी होगी.

धौलपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती.

धौलपुर/भरतपुर. राजस्थान के चुनावी संग्राम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. दोनों प्रमुख दल अपनी पार्टी की योजनाओं को बेहतर बताते हुए एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. वहीं, दूसरे छोटे दल भी चुनावी समर में विरोधियों पर प्रहार करने से नहीं चूक रहे हैं. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती शुकवार को धौलपुर और भरतपुर दौरे पर रहीं. उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

धौलपुर में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि राजस्थान में हमेशा सियासी दलों की जातिवादी एवं पूंजीवादी विचारधारा रही है. कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी दलों ने गलत नीतियों को अपनाकर राजस्थान का नुकसान किया है. मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा गरीब, दबे एवं पिछडे़ लोगों का साथ दिया है. धन्ना सेठों के बल पर बहुजन समाज पार्टी ने कभी भी सरकार नहीं बनाई है. उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है.

पढ़ें:वसुंधरा राजे बोलीं- झूठ बोलकर सत्ता में आए, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया

किस्म-किस्म की डायरियों की हो रही चर्चा : मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. कांग्रेस की सरकार में आए दिन अलग-अलग डायरियों की चर्चा हो रही थी. उन्होंने कहा डायरी के मसले में कौन बेईमान एवं कौन ईमानदार है, यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी देश के किसी भी राज्य में बिना बहुजन समाज पार्टी के सहयोग के सरकार नहीं बना सकती हैं.

कांग्रेस-भाजपा पूंजीपतियों के लिए करती हैं कामः मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा धन्ना सेठों की मदद से ही देश में सत्ता हासिल करती हैं. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस और भाजपा गरीब और आमजन को भूलकर पूंजीवादी लोगों के लिए काम करना शुरू कर देती हैं. मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां पूंजीपतियों के लिए काम करती हैं. पूंजीपति लोग इन दोनों पार्टियों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूंजीपतियों के सहयोग से नहीं बल्कि खुद के कार्यकर्ताओं के सहयोग से काम करती है. इस दौरान मायावती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर बिना नाम लिए हुए जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने दलित एवं वंचितों के साथ छलावा किया है.

ईवीएम की वजह से कमजोर हुएः भरतपुर के नदबई में मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम हमारे लोगों की वजह से कमजोर नहीं हो रहे बल्कि जब से ईवीएम से चुनाव हुआ है, तब से मशीनों में काफी गड़बड़ी हुईं. इसकी वजह से हमारा ग्राफ नीचे गिरा. मायावती ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मतदान करने जरूर जाना. ये जो मशीनों में गड़बड़ी करते हैं, इनका मशीनों का सिस्टम फेल हो सकता है और बसपा के प्रत्याशी जीतकर आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी और विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दंड व भेद से सावधान रहना होगा. विरोधी पार्टी सोशल मीडिया के जरिए मेरी आवाज में काट छांट कर अपने पक्ष में हवा बनाने का घिनौना कार्य कर रही है. इसलिए गुमराह नहीं होना है. विरोधी पार्टियों के प्रलोभन भरे वादों और घोषणा पत्रों के बहकावे में नहीं आना है. उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में बसपा को मजबूत कर सर्वजनहिताय नीतियों पर आधारित सरकार बनानी होगी.

Last Updated : Nov 17, 2023, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.