ETV Bharat / bharat

'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर BJP निकालेगी शांति मार्च, हर घर को जोड़ने की तैयारी - भारतीय जनता पार्टी

देश के हर घर में हर बच्चे को भारत की आजादी का महत्व बताने और विभाजन की विभीषिका का दंश समझाने के लिए बीजेपी ने बड़े कार्यक्रम तैयार किए हैं. हालांकि भारत सरकार भी आजादी के अमृत महोत्सव का साल मना रही है. सरकार की ओर से इस मौके पर बड़ी तैयारी की जा रही है लेकिन इसमें बड़ी भागीदारी सत्ताधारी पार्टी की भी होगी. 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

bjp
भारतीय जनता पार्टी
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 8:23 PM IST

नई दिल्ली : पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभाजन की विभीषिका की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' (Partition Horrors Remembrance Day) मनाने की बात कही थी. इस पर अमल करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 6 सदस्यों की एक टीम बनाई है. इस टीम में डॉ. हर्षवर्धन, दुष्यंत गौतम, नरेंद्र सिंह, प्रीति गांधी, अनिर्बान गांगुली और पार्टी नेता शिव शक्ति को रखा गया है, जो पूरे देश में इस कार्यक्रम के सुचारु रूप से संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

हालांकि बीजेपी आलाकमान ने ये सख्त निर्देश दिए हैं कि 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अंतर्गत किसी भी तरह के शोर-शराबे या नारेबाजी वाले कार्यक्रम नहीं किए जाएं. इसकी जगह पर शांति मार्च निकाला जाए. विभाजन का दंश झेल चुके परिवारों को ऑडिटोरियम में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाए. इसके साथ ही उस समय की कुछ वास्तविक फोटोज का संग्रह कर प्रदर्शनी लगाई जाए जिन्हें देखकर आम जनता बंटवारे का दर्द महसूस कर सके. उन्हें पता चले कि उस समय के लोगों ने ये दंश कैसे झेला.

देखिए वीडियो

इन कार्यक्रमों के माध्यम से शांति,एकता और सौहार्द का संदेश दिया जाए. यही नहीं पार्टी ने अपने सभी ब्लॉक प्रमुखों और जिलाध्यक्षों को ये सख्त निर्देश दिए हैं की 14 अगस्त को निकाले जाने वाले इस मार्च में पार्टी के झंडे का इस्तेमाल न कर भारत के झंडे का इस्तेमाल किया जाए. महिलाएं और पुरुष एकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर शांति मार्च या मौन मार्च निकालें.

9 अगस्त से जागरूकता अभियान : इससे पहले 'हर घर तिरंगा' को लेकर 9 अगस्त से 11 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाकर उन्हें तिरंगा भेंट करेंगे. उन्हें 13 तारीख से घरों में तिरंगा लगाने के संदेश दिए जाएंगे. यही नहीं इस मामले में गृह सचिव ने सभी मंत्रालयों के सचिवों से बैठक कर लोगों को आसानी से तिरंगा मुहैया करवाने में सहायता के भी निर्देश दिए हैं. सभी सरकारी कर्मचारियों को सरकार के ई-पोर्टल के माध्यम से झंडा खरीदने के निर्देश दिए हैं.

इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया की पार्टी अध्यक्ष ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं की वो जन-जन तक पहुंचकर लोगों को तिरंगा भेंट करें और आजादी का महत्व और कितने संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली है इसके बारे में बताएं. उन्होंने बताया कि 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के लिए 9 अगस्त से 11 अगस्त तक सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. अमृत वर्ष के बारे में जानकारी दी जाएगी. सभी ऐसे परिवार या महापुरुषों जिन्होंने आजादी में भूमिका निभाई है उनको सम्मानित करने के लिए 11 से 13 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि 14 अगस्त को पार्टी की तरफ से प्रभात फेरियां निकालने और शाम को मौन मार्च निकालने के कार्यक्रम बनाए गए हैं. ये कार्यक्रम पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे. 13 से 15 अगस्त तक 20 करोड़ परिवारों के घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें- Har Ghar Tiranga: डाकघरों में मिलेगा तिरंगा, जानिए कैसे घर बैठे करें ऑर्डर

पढ़ें- सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा

नई दिल्ली : पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभाजन की विभीषिका की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' (Partition Horrors Remembrance Day) मनाने की बात कही थी. इस पर अमल करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 6 सदस्यों की एक टीम बनाई है. इस टीम में डॉ. हर्षवर्धन, दुष्यंत गौतम, नरेंद्र सिंह, प्रीति गांधी, अनिर्बान गांगुली और पार्टी नेता शिव शक्ति को रखा गया है, जो पूरे देश में इस कार्यक्रम के सुचारु रूप से संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

हालांकि बीजेपी आलाकमान ने ये सख्त निर्देश दिए हैं कि 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अंतर्गत किसी भी तरह के शोर-शराबे या नारेबाजी वाले कार्यक्रम नहीं किए जाएं. इसकी जगह पर शांति मार्च निकाला जाए. विभाजन का दंश झेल चुके परिवारों को ऑडिटोरियम में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाए. इसके साथ ही उस समय की कुछ वास्तविक फोटोज का संग्रह कर प्रदर्शनी लगाई जाए जिन्हें देखकर आम जनता बंटवारे का दर्द महसूस कर सके. उन्हें पता चले कि उस समय के लोगों ने ये दंश कैसे झेला.

देखिए वीडियो

इन कार्यक्रमों के माध्यम से शांति,एकता और सौहार्द का संदेश दिया जाए. यही नहीं पार्टी ने अपने सभी ब्लॉक प्रमुखों और जिलाध्यक्षों को ये सख्त निर्देश दिए हैं की 14 अगस्त को निकाले जाने वाले इस मार्च में पार्टी के झंडे का इस्तेमाल न कर भारत के झंडे का इस्तेमाल किया जाए. महिलाएं और पुरुष एकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर शांति मार्च या मौन मार्च निकालें.

9 अगस्त से जागरूकता अभियान : इससे पहले 'हर घर तिरंगा' को लेकर 9 अगस्त से 11 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाकर उन्हें तिरंगा भेंट करेंगे. उन्हें 13 तारीख से घरों में तिरंगा लगाने के संदेश दिए जाएंगे. यही नहीं इस मामले में गृह सचिव ने सभी मंत्रालयों के सचिवों से बैठक कर लोगों को आसानी से तिरंगा मुहैया करवाने में सहायता के भी निर्देश दिए हैं. सभी सरकारी कर्मचारियों को सरकार के ई-पोर्टल के माध्यम से झंडा खरीदने के निर्देश दिए हैं.

इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया की पार्टी अध्यक्ष ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं की वो जन-जन तक पहुंचकर लोगों को तिरंगा भेंट करें और आजादी का महत्व और कितने संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली है इसके बारे में बताएं. उन्होंने बताया कि 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के लिए 9 अगस्त से 11 अगस्त तक सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. अमृत वर्ष के बारे में जानकारी दी जाएगी. सभी ऐसे परिवार या महापुरुषों जिन्होंने आजादी में भूमिका निभाई है उनको सम्मानित करने के लिए 11 से 13 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि 14 अगस्त को पार्टी की तरफ से प्रभात फेरियां निकालने और शाम को मौन मार्च निकालने के कार्यक्रम बनाए गए हैं. ये कार्यक्रम पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे. 13 से 15 अगस्त तक 20 करोड़ परिवारों के घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें- Har Ghar Tiranga: डाकघरों में मिलेगा तिरंगा, जानिए कैसे घर बैठे करें ऑर्डर

पढ़ें- सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा

Last Updated : Jul 30, 2022, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.